Breaking News
August 12, 2016 - प्रभु की ट्रेन में नहीं सुरक्षित है महिलाएं, इस पैसेंजर ट्रेन में एक बहू के साथ की गई यह हरकत
August 12, 2016 - मौर्य के बयानों पर पलटवार कर इस सपा नेता ने दिखाया बीजेपी को आइना
August 12, 2016 - हाईकोर्ट ने इस मामले में यूपी पुलिस को लगाई फटकार, मांगी इन घटनाओं की पूरी रिपोर्ट
August 12, 2016 - इस बीजेपी नेता की हालत हुई नाजुक, कुछ भी कहना मुश्किल!
August 11, 2016 - कांग्रेस से बीजेपी में आएं इस विधायक का हो रहा है जबरदस्त विरोध, कई नेताओं ने दिया इस्तीफा

अखिलेश सरकार के इस फैसले से दूर होगा बेरोजगारों का दर्द, कई विभागों में निकली बंपर बहाली

jobs
यूपी सरकार ने यह फैसला किया है कि प्रदेश के मेडिकल विभाग, नगर निगम और पुलिस बल में करीब 10 हजार खाली पदों पर युवाओं और युवतियों की भर्ती की जाएगी. हांलाकि की अखिलेश सरकार के इस बहाली के फैसले को लोगों द्वारा चुनावी रणनीति समझा जा रहा है. ये भी कहा जा रहा है की चुनाव से पहले सरकार यह भर्ती अपने वोट बैंक को बढ़ाने और जनता का ध्यान सपा सरकार के ओर आकर्षित करने के लिए करने जा रही है. जबकि सरकार के इस निर्णय के बाद बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है.


आपको बता दें इ 10 हजार सीटों में यूपी पुलिस में 5000, 3286 डाक्टर और 1500 नगर विकास विभाग में रिक्त पदों पर बहाली की जाएगी. साथ ही पुलिस भर्ती एवं प्रमोशन बोर्ड के सुचना के अनुसार 5000 पदों के लिए विज्ञापन इसी महीने जारी होने वालें है. प्रमोशन बोर्ड ने ये भी बताया कि पुलिस बल के इन 5000 सीटों में एसआई सिविल पुलिस के करीब 3 हजार पद, पीएसी के प्लाटून कमांडर के 212, फायर ब्रिगेड के एफएसएसओ के 110 और क्लर्क के लिए करीब 1 हजार पदों पर सरकार द्वारा बहाली कि जाएगी.

बताया जा रहा है कि इस बहाली के लिए योग्य अभियर्थीयों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. अभियर्थी सरकार की वेबसाइट http://prpb.gov.in/ के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इसक अलावा यूपी लोक सेवा आयोग तरफ से जारी विज्ञापन जो की 3286 डाक्टर्स के खाली पदों की भर्ती के लिए है. तो इसके लिए अभियर्थी http://uppsc.up.nic.in/ पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं.

इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

रिलेटेड न्यूज़:


« Previous Article अब आप अपनी सेल्फी से भी कमा सकते है पैसे

Next Article » बिहार के नेता और पुलिस वाले यूपी में शराब पीने आते हैं!

Tagged with: akhilesh sarkar doctors may month municipal corporation police force vacancy ten thousands vacancy

Related Articles

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *