Breaking News
June 28, 2016 - मौर्य ने फिर किया मायावती पर बड़ा प्रहार, बसपा मुखिया ने साधी चुप्पी
June 28, 2016 - आज रात से कल दोपहर तक नहीं चलेंगी इन दो स्टेशनों के बिच कई ट्रेने
June 28, 2016 - कोर्ट ने दिया साध्वी प्रज्ञा को बड़ा झटका
June 28, 2016 - एनआईए का डीएसपी तंजील अहमद करता था यह संगीन काम, मुनीर ने बताया बड़ा सच
June 28, 2016 - मायावती ऐसा क्या कह दिया कि पूरी यूपी की सियासत में मच गई खलबली

इस दिग्ग्ज नेता ने मौत को भी दे दी मात, समर्थकों के चेहरे पर दौड़ी खुशी की लहर


समाजवादी पार्टी के मुखिया और राजनीति के दिग्गज नेता मुलायम सिंह की कल शाम आचानक तबियत बिगड़ गई थी. जिसके बाद परिजनों द्वारा आनन-फानन में सपा सुप्रीमों को इलाज के लिए संजय गांधी पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने यह बताया कि शरीर में नमक की कमी होने के कारण मुलायम सिंह जी की तबियत बिगड़ी है.


जानकारों ने बताया कि नमक की कमी के चलते सपा सुप्रीमो का ब्‍लड प्रेशर लो हो गया था. इस वजह से उन्हें काफी बेचैनी महसूस होने लगी और उनकी इस हालत को देखते हुए उनके पास मौजूद लोगों उन्हें तुरंत पीजीआई लखनऊ में भर्ती कराया. कहा जा रहा है कि सपा की संसदीय बोर्ड की बैठक से निकलने के बाद मुलायम सिंह शाम में अखिलेश यादव के आवास पर होने वाले इफ्तार पार्टी में शरीक होने वाले थे लेकिन तबियत खराब होने के कारण मुलायम उस पार्टी ने नहीं शामिल हो सकें.

पीजीआई के डॉक्टरों ने सपा मुखिया की करीब दो घंटे तक चेकअप की जिसके बाद उनकी स्थिति को सामान्य बता कर उन्हें घर भेज दिया गया. इस मामले ने मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने यह जानकारी दी है कि नेता जी को रूटीन चेकअप के लिए पीजीआई लाया गया था. इस चेकअप के बाद नेता जी का स्वास्थ्य बेहतर है और फिलहाल उन्हें पीजीआई से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

गौरतलब हो कि इससे पहले भी सपा मुखिया की तबियत बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें गुड़गांव के मेदांता अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था. उस समय मुलायम पेशाब में इंफेक्‍शन होने के कारण बीमार पड़ गए थे. मेदांता अस्‍पताल में इलाज कराने के बाद जब उन्हें डिस्चार्ज किया गया था तब उन्हें सांस लेने में बेचैनी और भारीपन महसूस होने लगा. जिसके बाद उन्हें पुनः अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
फ्लिपकार्ट पर आज और कल चल रहा है बम्फर ऑफर: Flipkart


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: blood prssure low doctors mulayam singh yadav got ill pgi lucknow samajvadi supremo mulayam singh yadav

Related Articles

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *