Breaking News
July 1, 2016 - “प्रदेश के 16 लाख बच्चे गरीबी के चलते स्कूल का दरवाजा नहीं देख पाते”
July 1, 2016 - बलिया में एक अगस्त को लागु होगी किसानों के लिए यह बड़ी योजना
July 1, 2016 - इन्होंने भी माना प्रधानमंत्री का लोहा, मोदी से मिलकर की उनकी सराहना
July 1, 2016 - यूजीसी ने जारी किये फर्जी विश्विद्यालयों की सूचि, हो सकता आप भी यहीं के छात्र हो!
July 1, 2016 - बस्ती में अमित शाह नहीं बल्कि इस नेता के लगे नारे, बीजेपी अध्यक्ष को होना पड़ा खामोश

अखिलेश ने जहां पांच विधयाकों को दिया तोहफा तो वहीं इस मंत्री को किया बर्खास्त


अपने सातवें मंत्रीमंडल के विस्तार के बाद यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जहां पांच विधयाकों को बड़ा तोहफा देते हुए अपने मंत्री मंडल में शामिल किया है तो वहीं सीएम ने एक मंत्री को बर्खास्त भी कर दिया है. बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव इस मंत्री के काम से बिल्कुल भी खुश नहीं थे. इसलिए सीएम उन्हें उनके पद से हटा दिया है.


पद से बर्खास्त होने वाले मंत्री का नाम मनोज पाण्डेय है. जिन्हें विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री का दर्जा दिया गया था. अब ये मंत्रालय विधायक नारद राय को दे दी गई हैं. बता दें कि मनोज पांडेय रायबरेली ऊंचाहार से विधायक हैं. जों अपने जिम्मदारियों को सही तरीके से निभा नहीं पाएं. जिसके कारण उन्हें अपना पद को गवाना पड़ गया. साथ ही इस वजह से इनकी काफी बदनामी भी हुई.

गौरतलब हो कि आज 11 बजे राजभवन में यूपी के राज्यपाल राम नाईक ने अखिलेश कैबिनेट में शामिल होने वाले नए मंत्रीयों को उनके पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई है. जिनमें से 4 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण किया जबकि एक और मंत्री कुछ कारण से इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो पायें हैं. कहा जा रहा है कि उन्हें 10 जुलाई को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. जानकारी हो कि मनोज पांडेय से पहले शिवाकांत ओझा को व्ही मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया था.
फ्लिपकार्ट पर आज और कल चल रहा है बम्फर ऑफर: Flipkart

इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: manoj pandey minister suspended science and technology minister

Related Articles

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *