Breaking News
July 1, 2016 - “प्रदेश के 16 लाख बच्चे गरीबी के चलते स्कूल का दरवाजा नहीं देख पाते”
July 1, 2016 - बलिया में एक अगस्त को लागु होगी किसानों के लिए यह बड़ी योजना
July 1, 2016 - इन्होंने भी माना प्रधानमंत्री का लोहा, मोदी से मिलकर की उनकी सराहना
July 1, 2016 - यूजीसी ने जारी किये फर्जी विश्विद्यालयों की सूचि, हो सकता आप भी यहीं के छात्र हो!
July 1, 2016 - बस्ती में अमित शाह नहीं बल्कि इस नेता के लगे नारे, बीजेपी अध्यक्ष को होना पड़ा खामोश

सपा के इस नेता ने दिया बड़ा बयान, कहा मुलायम सत्ता में मेरी वजह से आए



समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व महासचिव प्रो.रामगोपाल यादव ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि सपा के मुखिया सत्ता में मेरी वजह से आए हैं. उन्होंने कहा कि मुलायम दिल्ली और यूपी की सत्ता में कई बार मेरे कारण ही रहें हैं. जबकि मैं भी राजनीति में नहीं आना चाहता था उन्होंने ही मुझे भी राजनीति में जबरन लाया और ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़वाया. साथ ही नेताजी ने ही मुझे राज्यसभा भेजा.

साथ ही रामगोपाल का यह भी कहना है कि उन्होंने भी कभी मुलायम के भरोसे को खंडित नही होने दिया. इसके अलावा सपा के महासचिव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बारे में यह कहा कि यूपी ही नहीं बल्कि देश के कई बड़े नेता अखिलेश के काम की तारीफ करते हैं. उनके अनुसार मुख्यमंत्री की तारीफ करने वालों में केंद्रीय मंत्री और दूसरे राज्यो के सीएम का नाम भी शामिल है.

बता दें कि आज प्रो.रामगोपाल का जन्मदिन है साथ ही उनके द्वारा लिखी पुस्तक ‘संसद में मेरी बात’ का विमोचन भी किया जा रहा है. इस मौके पर उन्होंने उक्त बातें सपा मुखिया के सम्मान में कही. बताया जा रहा है कि उनके इस जन्मदिन के अवसर पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ सपा सुप्रीमो मुलायम और सीएम अखिलेश भी मौजूद है.

फ्लिपकार्ट पर आज और कल चल रहा है बम्फर ऑफर, उठाये फायदा Flipkart


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

« Previous Article मौर्य ने फिर किया मायावती पर बड़ा प्रहार, बसपा मुखिया ने साधी चुप्पी

Next Article » मायावती के एक और विधायक पर गिरी गाज, दर्ज किया गया धारा 306 के तहत मुकदमा

Tagged with: birthday of ramgopal porf. ramgopal verma samajvadi parti chief Secretary sp supemo mulayam singh yadav

Related Articles

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *