अमित शाह के बयान पर अखिलेश यादव ने बोला बड़ा हमला…

file photo

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बयान को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निराधार और असत्य बताया है. अखिलेश ने अमित शाह पर आरोप लगते हुए क कहा कि शाह का यह कहना कि एक्सप्रेस-वे पर कोई नहीं चलता है, सूरज को ढंक देने का भोंडा प्रयास कहा जा सकता है.

अखिलेश ने कहा कि लखनऊ से दिल्ली तक सभी को पता है कि प्रतिदिन हजारों वाहन एक्सप्रेस-वे से गुजरते हैं. भाजपा की केन्द्र सरकार ने खुद तो कुछ किया नहीं, और उलटे ही उत्तर प्रदेश के विकास से चिढ़कर ही अनाप शनाप बोल रहे हैं.

आपको बता दें कि अमित शाह ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता में एक्सप्रेस-वे और मेट्रो से जुड़े सवालों के जवाब में अखिलेश सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि भाजपा सरकार ऐसा एक्सप्रेस-वे बनाना चाहती है, जिस पर गाड़ी चल सके. हम अखिलेश सरकार जैसा एक्सप्रेस-वे नहीं बनाना चाहते हैं, उन्होंने कहा की हम केवल घोषणा नहीं बल्कि ठोस कार्य करना चाहते हैं. हम ऐसी मेट्रो नहीं बनाना चाहते जो चले ही ना. जिसके जवाब में अखिलेश ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की नौजवानों को रोजगार देने की कोई योजना नहीं है, विकास कार्य एक दम से ठप पड़ा हैं.

इन सब पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने किस आधार पर योगी सरकार को क्लीनचिट दे दी है, ये तो समझ से परे है. इस सरकार में भ्रष्टाचार हर स्तर पर व्याप्त है. समाजका कोई भी वर्ग संतुष्ट नहीं है. कानून-व्यवस्था का राज्यव्यापी संकट है. सपा अध्यक्ष ने कहा कि केन्द्र सरकार की लचर नीति के कारण ही भारत की सीमाएं असुरक्षित हैं. चीनी सैनिकों का दुस्साहस इस हद तक बढ़ा हुआ है कि उत्तर प्रदेश से लगभग 400 किलोमीटर दूरी पर उत्तराखण्ड के जनपद चमौली की सीमा में चीनी सैनिक घुस आए. तीन वर्ष में केन्द्र सरकार ने सीमावर्ती राज्यों की सुध तक नहीं ली.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने आरोप लगाया कि भाजपा जनता की भाषा में बात नहीं करना चाहती है बल्कि टेलीविजन के पर्दे पर ही वह ज्यादा दिखने लगी है. ‘बेमन की बातें’ आकाशवाणी से सुनने को मिल जाती है. जनता को हर कदम पर धोखा दिया जा रहा हैं. झूठ बोलकर जनता को बहकाना राजनीतिक भ्रष्टाचार है. झूठ बोलने से राजनीति की गरिमा गिरती है. भाजपा सरकार जनता को धोखा दे रही है. उसने पूरी व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है.

इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.



Loading...

Tagged with: Agra Lucknow expressway amit sah