इस राज्य के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता का बड़ा बयान, कहा नहीं करते हैं समर्थन केंद्र सरकार के…!
— June 2, 2017
Edited by: admin on June 2, 2017.
file photo
बीजेपी के लिए बीफ बंद करने का मुद्दा सरदर्द बनता जा रहा है. इसको लेकर जहां मेघालय से बीजेपी एक वरिष्ठ नेता ने इस्तीफा दे दिया तो वहीं एक राज्य के मुख्यमंत्री और बड़े बीजेपी नेता ने भी इस मुद्दे पर एक बयान दिया है जो केंद्र सरकार के खिलाफ है. उन्हीने कहा है कि वे वह केंद्र सरकार के बूचड़खानों के लिए पुश बिक्री पर रोक लगाने संबंधि नोटिफिकेशन का समर्थन नहीं करते हैं.
उन्होंने यह बात अंग्रेजी न्यूज चैनल CNN-News18 को दिए इंटरव्यू में कही. उन्होंने कहा कि पशुओं की खरीद-फरोख्त पर पाबंदी लगाने वाले नोटिफिकेशन पर केंद्र सरकार को एक बार फिर से विचार करन चाहिए. खांडू ने कहा, “सिर्फ अरुणाचल प्रदेश ही नहीं, पूरा नॉर्थईस्ट ही आदिवासी बहुल क्षेत्र है जहां अधिकतर लोग नॉन-वेज खाते हैं.”
बताते चले कि 26 मई को अधिसूचित हुए ‘पशु क्रूरता निरोधक (पशुधन बाजार नियमन) नियम, 2017’ के तहत, “किसी भी शख्स को पशु बाजार में मवेशी को लाने की इजाजत नहीं होगी जबतक कि वहां पहुंचने पर वह पशु के मालिक द्वारा हस्ताक्षरित यह लिखित घोषणा-पत्र न दे दे जिसमें मवेशी के मालिक का नाम और पता हो और फोटो पहचान-पत्र की एक प्रति भी लगी हो.”
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply