सपा अध्यक्ष अखिलेश ने दिया निर्देश, विधायक डा0 मनोज पाण्डेय और यहां के जिलाध्यक्ष!
— June 30, 2017
Edited by: admin on June 30, 2017.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश एक घटना को लेकर काफी गम्भीर हैं. जिसकी जांच को लेकर उन्होंने अपने पार्टी के नेताओं को निर्देश भी दिया है. इस बात की जानकारी सपा के मुख्य प्रवक्ता और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र चौधरी ने दी है.
उन्होंने बताया कि कि रायबरेली जिलें के थाना ऊंचाहार के ग्राम-इटौरा बुजुर्ग में दिनांक 26 जून, 2017 की रात्रि को घटित घटना की वास्तविक जानकारी लेने हेतु समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार 5 सदस्यीय जांच दल दिनांक 3 जुलाई, 2017 को इटौरा बुजुर्ग पहुंचकर मामले की जानकारी प्राप्त करेगा.
मुख्य प्रवक्ता ने आगे यह बताया कि स्थानीय विधायक डा0 मनोज पाण्डेय तथा जिलाध्यक्ष श्री रामबहादुर यादव साथ में रहेंगे. जांच दल में पूर्वमंत्री और मौजूदा विधायक उज्ज्वल रमण सिंह,, पूर्वमंत्री और वर्तमान विधायक शैलेन्द्र यादव ललई, विधायक मौजूदा विधायक राकेश प्रताप सिंह, पूर्व विधायक अरूण वर्मा और पूर्व मंत्रीपवन पाण्डेय हैं. जांच दल के नेता उज्ज्वल रमण सिंह बनाए गए हैं. जो 5 जुलाई, 2017 को रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को प्रस्तुत करेंगे.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply