JIO लेकर आया है रोजाना 3GB डेटा का यह जबरदस्त प्लान, साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग भी…
— October 31, 2017रिलायंस जियो इन दिनों अपने प्लान्स में नए नए बदलाव कर रहा है. इसके अंतर्गत अब एक बार फिर JIO…
यूपी नगर निकाय चुनाव से पहले बीजेपी काे कई झटके लग रहे है. पहले अयोध्या से अब इलाहबाद से. 25 साल तक बीजेपी में रहे विजय मिश्रा ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. इसके साथ ही उन्हाेंने कांग्रेस से महापौर पद के लिए किया नामांकन भी किया. टिकट नहीं मिलने से नाराज मिश्रा ने बीजेपी पर कथनी और करनी में अंतर का गंभीर का आरोप लगाया.
नगर निकाय के दूसरे चरण का मतदान 26 नवंबर को है और मंगलवार काे नामांकन आखिरी दिन था. इलाहाबाद में मेयर पद के लिए आज दो बड़ी राजनीतिक पार्टियों ने नामांकन किया. कांग्रेस से विजय मिश्रा तो भाजपा से सूबे के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता की पत्नी अभिलाषा गुप्ता ने.
विजय मिश्रा का कहना है कि 2014 के बाद भाजपा पुराने कार्यकर्ताओं पर ध्यान नहीं दे रही है. जिसकी वजह से उनका मन बीजेपी से टूट गया. विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी ने 12 सीटों में 9 सीट बाहरी लोगों को ही दिया था.
Leave a reply