लगातार नोटबंदी का विरोध करने वाली माया ने इसबार पीएम के लिए जो कहा उसे जान लें…
— November 25, 2016
Edited by: admin on November 25, 2016.
नोटबंदी के दुसरे दिन बाद से बीजेपी और केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वाली बसपा मूखिया ने बाद प्रधानमंत्री से एक ऐसा सवाल पूछा हैं. जिसका उत्तर देना बीजेपी के लिए काफी कठिन हों सकता हैं. साथ ही उन्होंने पीएम के सिद्धांतों को लेकर भी उनपर जबरदस्त हमला बोला हैं. उन्होंने कहा, नोटबंदी के लिए पीएम ने की कच्ची तैयारी की थी. 10 महीने से हो रही थी तैयारी तो लोग परेशान क्यों? PM खुलासा करे 10 महीने में किसका पैसा जमा हुआ? मामले में दाल में काला नहीं, पूरी दाल ही काली है.”
मायावती ने पीएम पर हमला बोलते हुए यह भी कहा, ‘अंबेडकर के सिद्धांतों का खुद पर अमल करे प्रधानमंत्री. अमल करते तो वेमुला कांड और दलितों पर अत्याचार नहीं होता.’ आपको बता दें की इससे पहले भी मायवती बीजेपी अपने बयानों से चुनौती दे चुकी हैं.
उन्होंने राज्यसभा में कहा था,’मोदी को हाउस में आना चाहिए और डिबेट में हिस्सा लेना चाहिए. वे इससे भाग क्यों रहे हैं. अगर पीएम में हिम्मत है तो लोकसभा भंग कराएं। देश में चुनाव कराएं. सही सर्वे तभी होगा। पीएम का सर्वे फेक और स्पॉन्सर्ड है.’
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply