सीएम ने सेना और पुलिस शहीद जवानों के परिजनों को यह बड़ी राशी, किया बड़ा ऐलान
— September 27, 2016
Edited by: admin on September 27, 2016.
यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सेना और पुलिस के शहीद जवानों के परिजनों की मदद के लिए उन्हें 20-20 लाख रूपए भेंट की. साथ ही उन्होंने सेना में शहीद हुए एक जवान के परिजन को लेकर कुछ बड़े ऐलान भी किये. उन्होंने कहा है कि सेना के शहीद गणेश शंकर के बच्चों को मुफ्त शिक्षा मिलेगी. यूपी सरकार उन्हें मुफ्त शिक्षा दिया जाएगा.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री अखिलेश यह भी कहा की सेना में शहीद हुए जवान गणेश की माता को यूपी सरकर के तरफ से समाजवादी पेंशन भी दी जाएगी. जबकि सेना और पुलिस के शहीद जवानों आर्थिक मदद देते सीएम ने यह भी कहा कि पीड़ित परिवार को लोहिया आवास देकर लाभान्वित किया जाएगा.
मुख्यमंत्री अखिलेश के इस फैसले और मदद का शहीद जवानों के परिवार के लोगों ने तहे दिल से स्वागत किया हैं. सीएम के इस फैसले को लेकर यह कहा जा रहा है मुख्यमंत्री द्वारा मदद राशी पाकर उनके परिवार का बेटा तो वापस नहीं हो सकता हैं लेकिन उनके परिवार की थोड़ी मदद जरुर हो सकती हैं.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply