आखिर यह हो ही गया तय, सांसद पद छोड़ अयोध्या से नहीं बल्कि यहां से चुनाव लड़ेंगे योगी आदित्यनाथ!

file photo


उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बन जाने के बाद गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ को इस पद पर बने रहने के लिए सितंबर महीने तक विधायक या विधान परिषद का सदस्य बनना पड़ेगा. आपको यह बता दें कि सांसद रहते हुए योगी आदित्यनाथ ने 19 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. उनको लेकर कई दिनों से यह कवायद की जा रही थी एक बड़े हिन्दू चेहरे के नाते और वो हिदुओं के आस्था का केंद्र माने वाले अयोध्या से चुनाव लड़ सकते हैं.

जबकि अयोध्या से मौजूदा विधायक वेद गुप्ता योगी के स्वागत के लिए तैयार बैठे है. उनका कहना है कि अगर योगी यहां से चुनाव लड़ते हैं तो अयोध्या की किस्मत संवर जायेगी. पर अब यह साफ हो गया है कि वो वहां से चुनाव नहीं लड़ेगे. बल्कि कहीं और से मैदान में खड़े होंगे इसका खुलासा हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो योगी के गोरखपुर से सांसद होने के नाते उनका यहां से काफी लगाव रहा है.

जबकि यहां के जनता योगी का काफी सम्मान भी करते है. ABP न्यूज़ की माने तो योगी गोरखपुर से अपना रिश्ता छोड़ना नहीं चाहते हैं. इसलिए यह भी तय हो गया कि वो यहां से चुनाव लड़ेंगे. कहा जा रहा है कि योगी गोरखपुर के किस सीट से मैदान में उतरेंगे वो इसका का भी फैसला कर चुके हैं. लेकिन यह बात मीडिया में नहीं आ पाई हैं.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.


Loading...

Tagged with: gorkhpur seat

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *