चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपने संगठन में किया बड़ा बदलाव, इन नेताओं को बनाया जोनल प्रभारी


यूपी में कांग्रेस पार्टी ने 2017 विधानसभा चुनाव से पहले अपने संगठन में एक बड़ा बदलाव किया हैं. इस बड़े बदलाव के तहत कांग्रेस ने प्रदेश की को-ऑर्डिनेशन कमेटी के जोनल और मंडल प्रभारियों के नामों की घोषणा कर दी है. इस बात की पुष्टि प्रदेश कांग्रेस के महासचिव मारुफ खान ने की है. उन्होंने बताया कि यूपी चुनाव में जीत को लेकर सजग कांग्रेस जिला और मंडल स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय स्थापित करना चाहती है. ताकि पार्टी से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ा जा सके. मारुफ़ के जानकारी के अनुसार समन्वय समिति में राजू लवानिया को आगरा का जोनल अधिकारी नियुक्त किया गया है.


जबकि इन नेताओं को जोनल प्रभारी बनाया गया है:
कानपुर- पवन गुप्ता
मेरठ- हरेश अग्रवाल
सीतापुर- शमीना शफीक
झांसी- राहुल राय
कौशाम्बी- रमेश अग्रहरि
बरेली- नीतू मल्होत्रा
गोरखपुर- पवन बथवाल

ये सभी नेता मंडल प्रभारी बने हैं:
कानपुर- देवी तिवारी
लखनऊ- शैलेंद्र तिवारी
मेरठ- रमेश ढींगरा
मिर्जापुर- दीपचंद जैन
मुरादाबाद- अरशद मलाई
सहारनपुर- अशोक सैनी
चित्रकूट- साकेत बिहारी मिश्रा
वाराणसी- अनीसुर रहमान अंसारी
गोरखपुर- अजीज अहमद
अलीगढ़- अनिल सिंह चौहान
झांसी मंडल- राम प्रकाश अग्रवाल
आगरा- दिनेश बाबू
इलाहाबाद- तारिक सईद अज्जू
आजमगढ़- बलिहारी बाबू
बरेली- सुप्रिया ऐरन
बस्ती- अनिरुद्ध
देवीपाटन मंडल- राघवराम मिश्रा
फैजाबाद- चेत नारायण सिंह


रिलेटेड न्यूज़:


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: congress announced zonal in-charge name

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *