ब्लाक प्रमुख के लिए वोटिंग खत्म, वोटों की गिनती जारी
— February 7, 2016
Edited by: sudhakar on February 7, 2016.

लखनऊ.न्यूज़डेस्क. उत्तर प्रदेश में 74 जिलों में ब्लॉक प्रमुख का चुनाव खत्म हो गया है. इस बीच कुछ जगहों से हिंसक घटनाओं की ख़बरें आई थी. चुनाव खत्म हो बाद दोपहर तीन बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है. शुरुआती गिनती में सपा को बहुमत मिलता नजर आ रहा है.
गौरतलब है कि शनिवार को 288 कैंडिडेट्स ने नाम वापस ले लिए थे. इसके अलावा कुल 816 ब्लॉक में से 385 कैंडिडेट्स निर्विरोध चुन लिए गए.
ब्रेकिंग: खबर है कि कैराना में ब्लॉक प्रमुख का चुनाव जीतने के बाद समाजवादी पार्टी के नेता जुलूस निकाल खुलेआम फायरिंग कर रहे थे. इसी बीच रास्ते से गुजर रहे एक बच्चे को गोली लग गई और उसकी मौत हो गई.
इससे पहले गोंडा जिले में मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह और सांसद बृजभूषण शरण सिंह के समर्थकों के बीच जमकर पथराव हुआ. दोनों तरफ से फायरिंग भी की गई. समर्थकों ने पुलिस की जीप भी तोड़ दी. पंडित सिंह के भाई नरेंद्र सिंह की कार सहित अन्य वाहन तोड़ दिए गए.
अब तक हुए गिनती में कौन कहाँ से जीता:
- सेवापुरी से सपा प्रत्याशी इंदू सिंह 19 वोट से जीते.
- पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्र के बेटे बृजमोहन औराई के ब्लॉक प्रमुख बने.
- रोहनिया विधायक महेंद्र पटेल की पत्नी को 72 वोट मिले.
- हरहुआ ब्लॉक के प्रत्याशी अर्चना मौर्या 88 मतों से जीते.
- बिधनू के बसपा प्रत्याशी शशि यादव ने चुनाव जीता.
- जालौन में 9 ब्लॉक में से 8 पर सपा प्रत्याशियों को जीत हासिल हुई.
- संभल में ब्लॉक प्रमुख चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी को 73 वोट मिले.
- अंबेडकर नगर के रामनगर में सपा की संगीता देवी विजयी हुई.
- अम्बेडकरनगर के जहांगीरगंज से सपा के धर्मराज यादव जीते.
- सोहावल ब्लाक प्रमुखी चुनाव में फ़िरदौस खान ने सपा को हराया
- वई से राजीव कुमार विजयी रहे.
- रुदौली से शिल्पी सिंह पत्नी सर्वजीत सिंह विजयी रही.
- अंबेडकरनगर के बसखारी से बसपा की कमला देवी की जीत
- हैरिंग्टनगंज ब्लॉक से राजकिरन ने सपा समर्थित रामवती विजयी घोषित हुईं.
- माल थाना क्षेत्र में सपा समर्थित प्रत्याशी राजकुमारी यादव विजयी रही.
- गोंडा जिले के गैंसडी ब्लॉक से सावित्री जायसवाल जीती.
- रेहरा ब्लॉक से शिशिर 46 वोटों से जीते हैं.
- श्रीदत्तगंज ब्लॉक से वीरेन्द्र दास 41 वोटों के साथ जीते.
- गोसाईगंज मे नारेन्द्र रावत 86 वोट पाकर विजयी हुए हैं.
- चिनहट ब्लॉक में सपा समर्थित कौशल्या यादव को हराकर रंजीत यादव विजयी हुए.
- बीकेटी में सपा के मोहित सिंह जीते.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
[addtoany]
[related_posts_by_tax title=”रिलेटेड न्यूज़:”]