मछली के शौकीन है तो न करे इस मौसम में इसका सेवन नहीं तो…

न्यूज़ डेस्क: ऐसा माना जाता है कि मछली खाना सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती है. पर क्या आप जानते है कि हर मौसम में आप मछली का सेवन नहीं कर सकते है नहीं तो आपकी सेहत बनने के बजाय और ज्यादा बिगड़ सकती है. ऐसा ही मौसम है बारिश की जहां आप मछली के सेवन करने से बचे. ऐसा क्यू होता है आपको बताते है-

पानी का प्रदूषित होना: बारिश के दिनों में नदियों का पानी गन्दा हो जाता है. ऐसी स्थिति में अगर आप मछली का सेवन करेंगे तो आपको फ़ूड
पॉयजनिंग हो सकती है और आपकी सेहत बिगड़ सकती है.

प्रजनन का अधिक होना: बारिश के मौसम में हीं मछलियां अपने अंडे देती है और अगर आप इसका उपयोग आहार के रूप में करते है तो
आपके पेट में इन्फेक्शन का खतरा बाद जाता है.

केमिकल का प्रयोग: बारिश के मौसम में बाद के खतरों को देखते हुए पहले ही मछलियों को स्टोर कर के रखा जाता है. स्टोर किए गए मछलियों
को सही सलामत रखने के लिए उसके ऊपर केमिकल का छिड़काव किया जाता है. इसके लिए मछलियों पर सल्फेट्स और पोलीफोस्पाफेट नामक
केमिकल का छिड़काव किया जाता है. इस केमिकल के कारण आपको सांस लेने और दिल की बीमारी जैसी बीमारियां हो सकती है.

पौष्टिकता का खत्म हो जाना: बारिश के मौसम में स्टोर की गयी मछलियों उपलब्ध कराई जाती है. इस स्टोर से मछ्हलियों की सारी पौष्टिकता खत्म
हो जाती है.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.


Loading...

Tagged with: chemical fish infection non veg. rainy season

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *