सूर्य की रौशनी से तंग महिला ने की आत्महत्या


पीलीभीत.न्यूज़डेस्क. सुनगढ़ी थानाक्षेत्र में स्किन डिजीज (सनबर्न) से परेशान एक महिला टीचर ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह अपनी लम्बी बीमारी से डिप्रेशन का साकार हो गई थी. पुलिस ने शव को

महिला टीचर नीता गुलाटी (45) का सुसाइड मिला है जिसमें उसने मौत का कारण अपनी बीमारी को बताया है. उसने लिखा है, ‘सॉरी, लेकिन क्या करूं अपनी बीमारी से बहुत परेशान हू। आयुष, अलीशा अपना ध्यान रखना और पापा का भी.’ उसे यह बीमारी तीन साल से थी.

वहीँ इस मामले पर अधिक जानकारी देते हुए सीओ सिटी यशवीर सिंह ने कहा कि मामला संदेहास्पद नहीं है, क्योंकि उसने सुसाइड नोट में अपनी बीमारी का जिक्र किया है. महिला का इलाज करने वाले डॉक्टर का कहना है कि बीमार कोई बहुत बड़ी नही थी.

आपकों बता दे कि सूर्यू की अल्ट्रावॉयलेट किरणों के प्रति एक्सपोजर से त्वचा का डैमेज होना सनबर्न कहलाता है. इस बीमारी में त्वचा लाल रंग की हो जाती है और हल्का दर्द महसूस होने के साथ छूने पर गर्म मालूम होती है.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
[addtoany]

[related_posts_by_tax title=”रिलेटेड न्यूज़:”]

Tagged with: female teacher suicide news from pilibhit suicide