बिग ब्रेकिंग: अखिलेश की हार पर हँसने वालों की लग गई वाट EVM में हुई गड़बड़ी को लेकर अखिलेश यादव ने..
— April 2, 2017
Edited by: chandramohan pandey on April 2, 2017.
प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव को evm में हुई गड़बड़ी को लेकर पुख्ता सबूत मिला है. आपको बता दे कि वकील मनोहर लाल शर्मा के द्वारा विधानसभा चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में छेड़छाड़ करने के आरोपों को लेकर याचिका दायर कर दिया गया था.वकील मनोहर लाल शर्मा ने (27 मार्च) सुनवाई की तारीख को लेकर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया जगदीश सिंह खेहर के सामने इस मामले का उल्लेख किया था.
जिसमे प्रमुख मांगे इस प्रकार किया गया-
– केंद्र सरकार को कथित तौर पर ईवीएम मशीन से छेड़छाड़ करने की जांच करने के लिए एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए जाएं.
– प्रतिष्ठित इलेक्ट्रॉनिक लैब/वैज्ञानिक और सॉफ्टवेयर एक्सपर्ट से ईवीएम मशीन की गुणवता, सॉफ्टवेयर और हैक करने के बारे में जांच करवाई जाए.
– आगे की कार्रवाई के लिए कोर्ट में इसकी रिपोर्ट पेश की जाए.
उसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले जगदीश सिंह खेहर, जस्टिस संजय किशन कौल की अध्यक्षता वाली पीठ ने चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया था और इस पर जवाब मांगा है.
-अब evm का मुद्दा एकबार फिर से तुल पकड़ लिया है. दरअसल अखिलेश यादव ने ट्वीट करके लिखा है कि बात सिर्फ़ ई.वी.एम. मशीन की जाँच की नहीं, चुनावी प्रक्रिया में जनता के विश्वास की है.
– नीचें के ट्वीट में लिखा है कि मध्यप्रदेश में वोटिंग मशीन की जाँच करने के दौरान केवल बीजेपी की ही स्लिप निकली है. अखिलेश यादव के इस ट्वीट के बाद अब ऐसे में evm एकबार फिर संदेह के घेरे में आ गया है. लोगों के बीच भी चर्चाए जोरों पर है और तरह-तरह से अनुमान लगा रहे है. अब देखना होगा की चुनाव आयोग का इस मुद्दे पर फैसला क्या आता है.
12:27 पटना- लेटेस्ट अपडेट: राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने भी evm में गड़बड़ी कराए जाने को लेकर उच्च स्तरीय जाँच करवाने की मांग की.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.