पूर्व सीएम ND तिवारी की हालत नाजुक, हाल जानने पहुंचे CM योगी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के पूर्व सीएम एनडी तिवारी इन दिनों ख़राब दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती है. जिनको लेकर यूपी के सीएम योगी ने पूर्व सीएम से मिलने अस्पताल पहुंचे. साथ ही परिजनों से उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की. बता दें कि एनडी तिवारी की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.

आईसीयू में भर्ती ND तिवारी

दरहसल, बता दे नारायण दत्त तिवारी को बुखार और निमोनिया था, जिसके चलते उन्हें अस्पताल के आईसीयू शिफ्ट किया गया था. वो आईसीयू में 26 अक्टूबर से भर्ती हैं. अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि एनडी तिवारी का ब्लड प्रेशर काफी कम हो गया था और हालत ज्यादा बिगड़ने के कारण उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है.

उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड दोनों ही राज्यों के मुख्यमंत्री रहे हैं.

नारायण दत्त तिवारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता में से एक हैं. तिवारी उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड दोनों ही राज्यों के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. वह पहली बार 1 जनवरी, 1976 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. इतना ही नहीं तिवारी 3 बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. साथ ही उत्तर प्रदेश के विभाजन के बाद वे उत्तरांचल के भी मुख्यमंत्री बने.

यह भी पढ़ें:

कांग्रेस के बड़े नेता ने योगी और अखिलेश पर की ऐसी टिप्पणी कि दोनों दलों के समर्थकों में उबाल

अपने बेटे ने माँ के साथ किया ऐसा काम की सुन किसी को भी रोना आ जाये…

यूपी में अपराधियों के लिए है दो जगह: सीएम योगी


इस न्यूज़ को शेयर करे तथा कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: N D Tiwari

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *