यूपी के इस पूर्व मंत्री को मिली उम्रकैद की सजा
— August 4, 2016
Edited by: admin on August 4, 2016.
यूपी के पूर्व मंत्री जीतेंद्र कुमार जायसवाल को अपर जिला जज द्वितीय की अदालत ने हत्या का षड्यंत्र रचने के मामले दोषी पाए जाने की कारण
आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. जितेंद्र कुमार गोरखपुर के पिपराइच से निर्दलीय विधायक रह चुके हैं. जितेंद्र कुमार गोरखपुर के पिपराइच क्षेत्र के पूर्व विधायक राज्यमंत्री राजनाथ सिंह की सरकार में मंत्री रह चुके हैं.
जीतेंद्र कुमार जायसवाल उर्फ पप्पू भैया को जंगल धूषड़ के तत्कालीन ग्राम प्रधान खदेरू की हत्या के मामले दोषी पाए जाने पर अदालत द्वारा उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. जानकारों के मुताबिक अपर जिला जज द्वितीय की अदालत ने उन्हें हत्या का षड्यंत्र रचने का दोषी पाया है. जिसके बात ही उन्हें आजीवन कारावास की सजा मिली है. जीतेन्द्र कुमार जायसवाल गोरखपुर के शराब कारोबारी बद्री जायसवाल के बेटे हैं
बताया जा रहा है कि ग्राम प्रधान खदेरू वर्ष 1994 में की गई थी. खदेरू की हत्या के लिए जीतेंद्र कुमार जायसवाल ने कुछ लोगों के साथ मिलकर षड्यंत्र बनाया था. जिसके बाद उनके खिलाफ़ मुकदमा भी दर्ज किया गया और इस मामले की पूर्ण जाँच के बाद अदालत ने अपना फैसला सुना दिया.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
[addtoany]
Leave a reply