यूपी के दो पूर्व मंत्रियों सहित पांच आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट हुआ जारी
— October 15, 2016
Edited by: admin on October 15, 2016.
यूपी के दो पूर्व मंत्रियों सहित पांच आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ है. यह गैर जमानती वारंट शुक्रवार को एनआरएचएम घोटाला केस में गाजियाबाद की सीबीआई कोर्ट ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अनंत मिश्रा उर्फ अंटू मिश्रा, पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा, पूर्व विधायक आरपी जायवाल, कारोबारी रहीस आलम सिद्दिकी और महेंद्र पांडे के खिलाफ जारी किया है.
बताया जा रहा है कि इन पांचो के खिलाफ सीबीआई द्वारा पेश की गई चार्जशीट पर संज्ञान लेने के बाद गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. साथ ही कोर्ट ने सीबीआई को यह निर्देश भी दिया है कि इन पांचो आरोपियों को किसी भी हाल में 16 नवंबर तक गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाय. आपको बता दें कि पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा बीएसपी सरकार में परिवार कल्याण मंत्री और अनंत मिश्रा स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं.
इन दोनों मंत्रियों पर यह आरोप है कि अपने कार्यकाल में मंत्री रहते हुए इन्होने धांधली की थी. पूर्व मंत्री अंटू मिश्रा पर आरोप है कि उन्होंने सीनियर 72 डॉक्टरों की अनदेखी की और सीबी प्रसाद को डीपीओ के बना दिया. जबकि इनके ऊपर दवा कारोबारियों से भी लाखों रुपये की रिश्वत लेंने का भी संगीन आरोप है.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply