सरकार ने जारी की चेतावनी UC News सहित ये 42 चीनी ऐप्स चुरा रही है आपकी पर्सनल डेटा…
— December 2, 2017कुछ समय पहले ही भारत सरकार ने कुछ ऐसे एप्स की लिस्ट जारी किया है जो हमारी पर्सनल डेटा को…
आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य कुमार विश्वास कुछ भी बोलते हैं या ट्वीट करते है तो लोग थोड़ा अलग तरीके से लेते है. इस बार भी उन्होंने निकाय चुनाव को लेकर एक ट्वीट किया. ट्वीट में आप कार्यकर्ताओं को बधाई देने की बजाये बीजेपी और बीएसपी को बधाई दे गये. बाद में अपनी पार्टी की मेहनत का जिक्र किया. उनके ट्विट पर आकाश भारद्वाज पूछते हैं कि ये बधाई है या तंज?
कुमार ने लिखा है कि “विजयी बीजेपी और विपक्ष में आई बीएसपी को बधाई भाई. संजय सिंह के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं-नेताओं, दिल्ली के विधायकों, मंत्रियों ने रैलियों-रोड शो के माध्यम से पूरे उत्तर प्रदेश में जो दिन-रात प्रचार किया, उसके लिए साधुवाद. हम एक क़दम आगे बढ़े.”
विजयी @BJP4India और विपक्ष में आई BSP को बधाई
भाई @SanjayAzadSln के नेतृत्व में @AamAadmiParty के कार्यकर्ताओं,नेताओं,दिल्ली के विधायकों,मंत्रियों ने रैलियों-रोड शो के माध्यम से पूरे उ०प्र० में जो दिन-रात प्रचार किया,उसके लिए साधुवाद.हम एक क़दम आगे बढ़े🇮🇳👍#UPCivicPolls2017— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) December 1, 2017
यूपी निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी ने पहली बार शिरकत की थी. इसके नगर निगम में दो पार्षद, नगर पालिका में दो और नगर पंचायत के आठ सदस्य चुने गए हैं.
लोगों को ये नहीं समझ में आ रहा है कि उन्होंने संजय सिंह की तारीफ की है या फिर उन पर कटाक्ष किया है. कुमार ने एक दिन पहले ही अपने विरोधियों के लिए एक ट्विट किया था, जिसमें लिखा “कुछ आग के परिणाम से जल जाते हैं, कुछ बर्फ से कुछ घाम से जल जाते हैं, मुझको तो सिर्फ उन पे दया आती है, जो लोग मेरे नाम से जल जाते हैं.”
यह भी पढ़ें:
अखिलेश को लगा तगड़ा झटका शिवपाल यादव के उम्मीदवार जीते…
विधानसभा और निकाय चुनाव में हार के बाद अखिलेश यादव छोड़ेंगे अध्यक्ष पद?
सब जगह जीत कर घर में ही हारे योगी…
Leave a reply