एयरटेल के तरफ से मुफ्त 2GB 4जी डाटा पाना है तो इस नंबर पर करें मिस कॉल!
— June 10, 2017जियो ने जैसे ही बाजार में एंट्री ली थी तो धमाका बदल गया था. जहां लोग पहले 1 जीबी डाटा…
-इसे कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने शेयर करते हुए लिखा, ‘उप्र में उपयोग की गईं मशीनों का कमाल. मप्र के अटेर उप चुनाव में राज्य चुनाव आयुक्त के सामने बटन दबाने पर कमल को वोट।’ – { जनसत्ता रिपोर्ट}
– दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने लिखा, ‘बटन कोई भी दबाओ, वोट कमल को पड़ेगा…पर्ची में कुछ भी आए, प्रेस में नहीं आना चाहिए… नहीं तो पत्रकार को थाने में बिठा देंगे। लोकतंत्र खत्म.’-{ जनसत्ता रिपोर्ट}
– कहा जा रहा है कि ईवीएम के साथ जो VVPAT की मशीन लगी थी उसमें वोट डालने पर वह भाजपा की पर्ची निकली थी.
– अब चुनाव आयोग ने भिंड जिले के जिला मजिस्ट्रेट और एसपी पद के लिए नए नामों के सुझाव मांगे हैं. यह आदेश उन रिपोर्टों के आने के बाद लिया गया जिसके तहत यह बात सामने आई कि VVPAT वाली मशीनों में बटन दबाते ही बीजेपी के कमल के निशान की पर्चियां निकल रही हैं- एंडी टीवी.
– evm मुद्दे में सबसे बड़ी बात ये है कि एक ट्वीट इस प्रकार है जो बड़े धांधली के तौर पर दर्शता है:- भिंड में EVM का जो मामला सामने आया है यही मशीन UP चुनाव में इस्तेमाल की गयी. सत्यदेव कोई और नहीं योगी सरकार के मंत्री है. अब देखना होगा की इस खुलासे के बाद उतर-प्रदेश में विधानसभा चुनाव पर क्या प्रतिक्रिया आता है.
evm पर राजनीतिक दलों और नेताओं के ट्वीट कुछ इस प्रकार आये है.
–
There should be an inquiry after electronic voting machines in Madhya Pradesh were only dispensing BJP slips. pic.twitter.com/VIpxQBVi9a
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) 1 अप्रैल 2017
–
बात सिर्फ़ ई.वी.एम. मशीन की जाँच की नहीं, चुनावी प्रक्रिया में जनता के विश्वास की है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) 1 अप्रैल 2017