बसपा सुप्रीमों मायावती को मोदी के भाषण में राजनीति नजर आया और उन्होंने आज मोदी पर जमकर निशाना साधा. मायावती ने प्रेस कांफ्रेस कर मोदी पर हमला बोला. मायावती ने कहा मोदी ने इतिहास का खूब वर्णन किया लेकिन सेना को भूल गये. PM ने जटायु और श्रीराम की चर्चा की परन्तु सेना की नही. सेना ने जान हथेली पर रखकर सर्जिकल स्ट्राइक किया, सेना देश और जनहित में सदैव लगी रहती है.
मायावती ने PM के युद्ध से बुद्ध के रास्तों पर जाने पर बोलीं कहा दुनिया पहले बुद्ध के रास्तों पर चलने का पूरा-पूरा प्रयास करें. बुद्ध के रास्तों पर चलेंगे तो युद्ध की जरुरत नही, PM जातिवाद, सामाजिक बुराईयों पर जुमलेबाजी कर रहे, बाबा साहब के रास्तों पर चले.
Leave a reply