अखिलेश ने कोंग्रेस के समर्थन में दिया यह बड़ा बयान
— June 11, 2016
लखनऊ में राज्यसभा के सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है. जिसपर कई सियासी पार्टियों ने अपनी बयानवाजी शुरू कर दी है. इसी क्रम में कोंग्रेस के विधायक अखिलेश प्रताप सिंह ने एक बड़ा बयान देते हुआ कहा है कि इस बार के चुनाव में मोदी का धनबल हारेगा जबकि कांग्रेस का जनबल जीतेगा क्योंकि कांग्रेस के पास जरुरत से ज्यादा समर्थन हासिल है.
इसक के साथ ही कांग्रेस एक नेता रीता बहुगुणा का भी यही कहना है कि कांग्रेस को जरूरत से ज्यादा वोट मिलेंगी. जबकि पार्टी के तमाम नेताओं द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि इस राज्यसभा चुनाव में कपिल सिब्बल को ज़रूर जीत मिलेगी. बताया जा रहा है कि राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को आरएलडी, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी द्वारा समर्थन दिया गया है.
ताजा जानकारी के अनुसार के एक बहुत ही चौकाने वाली बात सामने आई है कि विधायक विजय बहादुर ने सपा प्रत्याशी को वोट दिया है. जबकि गुड्डू पंडित का वोट बीजेपी विधायकों ने डाला है. इस कारण मतदान के दौरान सपा और बीजेपी के विधायकों में नोंकझोंक की भी ख़बर समाने आई है. इस मामले पर सपा के बागी विधायक गुड्डू पंडित ने अपने बयान में कहा है कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है और उन्हें वोट डालने से भी रोका जा रहा है.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply