अवैध खनन के आरोप में फँस सकता है सपा का यह बड़ा नेता
— April 9, 2016
उत्तर प्रदेश सरकार के साथ राष्ट्रीय हरित ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने बुलंदशहर में गंगा किनारे नरौरा परमाणु संयत्र के निकट हो रहे अवैध खनन के कारण
सख्ती से पेश आ रही है. साथ ही एनजीटी ने मोदीनगर के फिरेसिंह प्रजापती की याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार से इस मामले पर नोटिस जारी करके जबाब माँगा है.
सूत्रों के अनुसार बुलंदशहर के गोकुलपुर खादर में पुलिस-प्रशासन के सहयोग से संभल निवासी समाजवादी नेता डॉ धर्मपाल सिंह यादव और उनके पुत्र कई वर्षों से यहाँ अवैध खनन कर रहे है. खनन करने का आधार 10-12 साल पुराना एक खनन पट्टा है. जिसकी मियाद काफी लंबे समय पहले पूरी हो चुकी है. लेकिन लखनऊ निदेशालय के अफसरों से सांठगांठ करके समाजवादी पार्टी का यह नेता अब तक सैकड़ो करोड़ रूपये की बालू खनन करके मुनाफा कमा चुका है.
गंगा में खनन करना पुर्णतः प्रतिबंधित है. इसके बाबजूद सपा का यह नेता आला अधिकारीयों पर दबाब बनाकर कर अवैध खनन का काम करने में लगे हुए है. लेकिन अब एनजीटी इस अवैध खनन पर रोक लगाने की पूरी तयारी कर रही है. इस मामले की अगली सुनवाई मई को होने वाली है.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
रिलेटेड न्यूज़:
- यूपी के शहरी गरीबों के लिए बड़ी खुशखबरी, प्रधानमंत्री की यह योजना पूरा करेगा उनका सपना
- उत्तर प्रदेश सरकार के इस तोहफे से खिल उठेंगे सरकारी कर्मचारियों के चेहरे
- चुनाव से पहले अखिलेश सरकार ने मुसलमानों के लिए किया यह बड़ा काम
- इन बड़ी बिमारियों से बचना है तो जमीन पर बैठ कर खाने की आदत डालें
- यूपी में शिक्षकों की परेशानी होगी दूर, अखिलेश सरकार देने जा रही है यह मुफ्त सुविधा
Tagged with: DR. DHARMPAL SINGH YADAV Illegal mining NATIONAL GREEN TRIBUNAL UP GOVERNMENT
Leave a reply