Breaking News
April 11, 2016 - केंद्र सरकार की यह बड़ी योजना करेगी पूरी यूपी को रौशन, जानकर खुश हो जाएंगे आप
April 11, 2016 - राज्यपाल राम नाईक ने दिया यह बड़ा बयान, पूरी यूपी की शियासत में होने लगी हलचल
April 11, 2016 - लखनऊ के इस होनहार किया ऐसा बड़ा काम, जानकर आप सब को होगा गर्व
April 11, 2016 - सरकार के इस बड़ी योजना से अब आपकी की भी फोटो होगी डाक टिकटों पर
April 11, 2016 - यूपी के इन छात्रों पर युक्रेन में हुआ जानलेवा हमला, कहीं ये आपके शहर के तो नहीं!

यूपी के शहरी गरीबों के लिए बड़ी खुशखबरी, प्रधानमंत्री की यह योजना पूरा करेगा उनका सपना


प्रधानमंत्री आवास योजना को अखिलेश सरकार ने हरी झंडी दे दी है. यह योजना करीब 10 महीनों के बाद यूपी में लागु होगी. जबकि केन्द्र सरकार ने 25 जून 2015 को इस योजना को शुरू किया था. जिसके तहत शहरों में रहनें वाले गरीब परिवारों को जो की मलिन बस्तियों में रहतें है उन्हें साफ-सुथरा आवास मुहैया कराया जाएगा.


केन्द्र और राज्य की भागीदारी से चलने वाले इस मिशन के क्रियान्वयन पर आने वाले खर्च का 60 फीसदी धन केन्द्र देगा जबकि 40 फीसदी खर्च राज्य सरकार वहन करेगी. नगर विकास विभाग ने इस विषय में आदेश जारी कर दिया है. मिशन के अनुसार 2022 तक शहर के सभी गरीबों को आर्थिक मदद देकर आवास देने का लक्ष्य रखा गया है.

इस योजना में आर्थिक रूप से कमजोर और निम्न आय वर्ग श्रेणी के लिए आवास बनेंगे. 3 लाख सालाना आय वालों को ईडब्ल्यूएस और 3 से 6 लाख सालाना आय वालों को एलआईजी श्रेणी के आवास के लिए पात्र माना जाएगा. ईडब्ल्यूएस आवास का अधिकतम कॉर्पोरेट एरिया 30 वर्ग मीटर और एलआईजी का कारपेट एरिया 60 वर्ग मीटर होगा.

इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

रिलेटेड न्यूज़:


Tagged with: POOR FAMILY PRADHANMANTRI AVASH MISSION

Related Articles

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *