आज से शुरू होंगे निकाय चुनाव के लिए नामांकन, यहाँ देखे पूरा हिसाब किताब…

लखनऊ: रविवार 29 अक्टूबर से नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन शुरू होंगे. 24 जिलों के 230 निकायों में होने वाले पहले चरण का चुनाव के लिए नामांकन छह नवंबर तक होंगे. जिसमें कुल 1.09 करोड़ मतदाता शहर की सरकार का चुनाव करेंगे. बता दें कि प्रदेश के कुल 652 नगरीय निकायों में तीन चरणों में चुनाव होने हैं. जिसमे से पहले चरण की चुनाव प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गई है.

इसके मद्दे नज़र शनिवार को सभी 24 जिलों के डीएम ने अपने-अपने जिलों में चुनाव की सार्वजनिक घोषणा कर दी है. और रविवार को निर्वाचन अधिकारी अपने-अपने नगरीय निकायों में सार्वजनिक सूचना जारी करेंगे. इसके साथ आज ही नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी.

बता दें कि नामांकन दिन में 11 बजे से तीन बजे तक होने हैं. पहले चरण के चुनाव में नामांकन पत्रों की जांच सात नवंबर तक होगी और नाम की वापसी नौ नवंबर को होगी. इसके अतिरिक्त चुनाव चिह्न का आवंटन 10 नवंबर को होगा. इस सारे प्रक्रिया के बाद 22 नवंबर को पहले चरण के जिलों में वोट डाले जाएंगे. इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने पहले चरण के चुनाव वाले जिलों में डीएम से फोन पर तैयारियों का जायजा लिया.

यहाँ होने हैं पहले चरण में चुनाव

शामली, मेरठ, हापुड़, बिजनौर, बदायूं, हाथरस, कासगंज, आगरा, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, अमेठी, फैजाबाद, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़, गाजीपुर व सोनभद्र.

पहले चरण का चुनाव का हिसाब किताब

जिले-24

नगर निगम-5

नगर पालिका परिषद-71

नगर पंचायत-154

कुल वार्ड-4095

मतदान केंद्र-3731

मतदेय स्थल-11683

कुल मतदाता-1,09,26,972

पुरुष मतदाता-58,43,850

महिला मतदाता-50,83,122

पांच नगर निगमों में 55.46 लाख मतदाता चुनेंगे अपना प्रतिनिधि

बता दें कि पहले चरण में पांच नगर निगम मेरठ, आगरा, कानपुर नगर, अयोध्या-फैजाबाद व गोरखपुर में चुनाव होंगे. जिसमें 55.46 लाख मतदाता अपना प्रतिनिधि चुनेंगे. इनमें पांच मेयर के साथ ही कुल 430 पार्षद पदों का चुनाव होगा. इसके लिए 1419 मतदान केंद्र व 4697 मतदेय स्थल तैयार किये गए हैं.

यह भी पढ़ें:

ताज के गेट के बाहर योगी के झाड़ू लगाने को लेकर ओवैसी ने bjp सहित RSS को भी लिया लपेटे में, किया बड़ा हमला

अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान प्रत्याशियों की सूची हुई तैयार, इस दिन होगी जारी…

आज़म खान को लगा एक और बड़ा झटका, अपनी ही यूनिवर्सिटी….


इस न्यूज़ को शेयर करे तथा कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: civil body election nominations starts

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *