16 दिन, 2200 किमी का सफर, फिर भी चिराग तले अंधेरा
— September 26, 2016अमेठी/सुल्तानपुर.असगर नकी. अमेठी और सुल्तानपुर की जनता के बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जब पहुंचते हैं तो “रिश्तों की दुहाई”…
मिर्च खाने वाले लोगों के लिए खुशी की बात है यह है कि इसे खाने से नुकसान नहीं बल्कि काफी फायदा होता जो आपको आजीवन स्वस्थ बनाये रख सकता है. आपकों बता दें कि हरी मिर्च में थोड़ी मात्रा में भी कैलोरी नहीं मौजूद होती है लेकिन इस इसमें पोषक तत्वों की भरमार होती है. इसीलिए हरी मिर्च खाने से किसी भी व्यक्ति का वजन नही बढ़ता है. साथ ही इसका सेवन करने वालों का वजन भी नियंत्रित रहता है.
इसके अलावा विशेषज्ञों के शोध में यह भी खुलासा हुआ है कि हरी मिर्च खून के थक्कों की परेशानी को ठीक कर देता है. इसलिए हरी मिर्च खाने से दिल की बीमारियों भी आसानी से ठीक हो जाती है. सबसे अहम बात यह है कि हरी मिर्च में विटामिन सी और विटामिन-ई पाएं जाने के वजह से इसे खाने वाले लोगों कि त्वचा भी हमेशा स्वस्थ रहती है.