यूपी के युवाओं की नौकरी की तलाश हुई पूरी, सरकार जल्द करेगी इन पदों पर 35 हजार भर्ती
— April 15, 2016
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है की प्रदेश में 35 हजार सिपहीयों की भर्ती जल्द ही की जायेगी. उन्होंने कहा है की हमारे यहां पुलिस फ़ोर्स काफी कम है. इतने बड़े प्रदेश की कानून व्यवस्था को संभालने के लिए फोर्स पर्याप्त मात्रा में होना चाहिए. मुख्यमंत्री ने ये बातें गुरुवार को सैफई में जनता दरबार लगाने के दौरान युवाओं से कही.
इस दौरान उन्होंने युवाओं से एक-एक करके मुलाकात की और कुछ से कविताएं तो किसी से समाजवादी पार्टी सरकार की उपलब्धियों के बारे में पूछा.
उन्होंने युवाओं से कहा कि नौकरी के लिए पढ़ाई बहुत जरूरी है.
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा की यह पहली सरकार है, जिसने अपने चुनावी घोषणा पत्र में किए सभी वादे पूरे किए हैं. सपा सरकार गांवों में भी शहरों के तरह ही शिक्षा देना चाहती है. शहरों की अपेक्षा गांव के युवक अभी शिक्षा में पीछे हैं. इस कमी को हमें मिलकर दूर करना होगा.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
रिलेटेड न्यूज़:
- लखनऊ के ये लड़कियां ट्यूशन पढ़ने के बहाने जातीं है इस अश्लील जगह पर, करतीं हैं गलत काम
- कुछ इस तरह ट्विटर पर सक्रीय है मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
- मथुरा में हुआ एक बड़ा हादसा, इस मकान ने कई लोगों की जान
- लखनऊ में हुआ यह बड़ा हादसा, जान जाने के साथ बड़ी तादात में लोग हुए गंभीर रूप से घायल
- यूपी में महिला सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हुए सख्त, उठाया यह सराहनीय कदम
Tagged with: 35 thousand recruitment Akhiesh government chief minister akhilesh yadav POLICE up youths
1 Comment
Hi I m looking for job.