प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने मोदी के संसदिये क्षेत्र को इस मामले में दिए जीरो, ताज नगरी हुआ नंबर वन


आगरा-पीएम मोदी के बनारस से बेहतर है ताज के
प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र और काशी-विश्वनाथ की नगरी वाराणसी की हवा को लेकर फिर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है क्योंकि पुरे भारत को स्वच्छता अभियान अपनाने की सलाह देने वाले मोदी के संसदीय क्षेत्र की हवा ही दूषित है. इस बात का दावा प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड ने किया है. प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ो के मुताबिक वाराणसी से बेहतर ताजनगरी आगरा की हवा है.

प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड की जाँच के बाद आगरा के संवेदनशील बोदला में पर्टिकुलेट मैटर 155.9 और अधिकतम पर्टिकुलेट मैटर नुनिहाई में 166 पाया गया है. बाता दें कि स्वच्छ हवा न होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का समाना करना पड़ता है. ऐसे हवा में साँस लेने से लोगों को कई तरह की फेफड़े से संबधित बीमारी ही हो सकती है. जो कई बार घातक रूप धारण कर किसी के मौत कारण भी बन सकती है.




रिलेटेड न्यूज़:



इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
[addtoany]

Tagged with: pollution control board varansi get zero marks