बसपा के बाद सपा भी अपने राजनीतिक संगठन में करने जा रही है यह बड़ा बदलाव
— June 26, 2016
बसपा के बाद यूपी की सत्ता पर बैठी सपा भी अब अपने राजनीतिक संगठन में एक बड़ी फेरबदल करने जा रही है. शनिवार को हुई सपा की संसदीय दल की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि पार्टी द्वारा प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से उन विधायकों का टिकट काटा जाएगा. जिनके कारण पार्टी के इमेज पर बुरा असर पड़ा है या उनके परिजनों के माध्यम से शासन-प्रशासन को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. बता दें कि पार्टी में ऐसे विधायकों की संख्या करीब तीन दर्जन के आसपास है.
इस मामलें में जानकारों का यह कहना है कि सपा सरकार और अपने पद का फायदा उठाने वाले इन विधायकों को अगर दोबारा टिकट मिला तो यह पक्का हार जाएंगे क्योंकि इन्होंने पार्टी के साथ-साथ जनता और सरकारी कर्मचारियों को भी परेशान किया है. इनकी वजह से पार्टी को बड़ा नुकसान हो सकता है. इसीलिए सपा इन्हें मैदान में उतार कर अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मारेने का काम नहीं करेगी. इसके साथ यह भी कहा जा रहा है कि पार्टी के तरफ से बुजुर्ग हो चुके लोगों को भी टिकट न देकर युवा चेहरों को टिकट देने की योजना बनाई गई है.
पार्टी सूत्रों की जानकारी के अनुसार जिन विधायकों का टिकट कटने वाला है उनमें सीतापुर के दो, फतेहपुर के दो, इलाहाबाद के दो, श्रवस्ती के एक, बलरामपुर के एक, देवरिया के एक, वाराणसी के दो विधायक समेत 40 से अधिक विधायक शामिल है. इन विधायकों को पार्टी से हटाने का फैसला सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव द्वारा पार्टी की नयी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में की जाएगी. यह कार्यकारिणी की बैठक लखनऊ में होने वाली है.
फ्लिपकार्ट पर आज और कल चल रहा है बम्फर ऑफर: Flipkart
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Tagged with: before up election smajvadi parti sp parliamentary meting ticket of many mla would cut
Leave a reply