UPSC में यूपी की इन बेटियों ने लहराया परचम, इलाहाबाद को सौम्या ने हासिल किया….!


लखनऊ: देश की सबसे बड़ी प्रतियोगिता परीक्षा माने जाने वाली यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) का रिजल्ट बुधवार को घोषित हो गया. जिसमें में कुल 1099 कैंडिडेट्स ने बाजी मारी. बता दें कि UPSC में यूपी की कई बेटियों ने परचम लहराया है. इलाहाबाद की सौम्या पांडेय ने जहां कईयों को पछाड़ते हुए चौथा रैंक हासिल किया है तो वहीं ईला त्रि‍पाठी को 51रैंक हासिल हुआ है.

जबकि आईपीएस राजेश पांडेय की बेटी कृति पांडेय ने भी upsc पास किया है. कृति 426वीं रैंक पर है. इसके साथ ही यूपी के पकंज मिश्रा को upsc में 414 पोज‍िशन हासिल हुआ है. बताया जा रहा है कि इस बार यूपीएससी में 1099 कैंडीडेट्स सफल हुए हैं. जिनमें 500 जनरल, 347 ओबीसी अभ्यर्थी , 163 एससी और 89 एसटी कैंडीडेट्स शामिल हैं.

इसके साथ ही इनमें से आईएएस के लिए 180, आईएफएस के लिए 45 और आईपीएस के लिए 150 कैंडीडेट्स को सलेक्ट किया गया है. जबकि 603 कैंडीडेट्स का सि‍लेक्शन सेन्ट्रल सर्विसेज में ग्रुप-ए के लिए और 231 का कैंडीडेट्स चुनाव ग्रुप-बी के लिए किया गया है.

जो कैंडीडेट टॉप 10 में शामिल हैं, उनके नाम इस प्रकार है:
1- नंदिनी के आर
2- अनमोल शेर सिंह बेदी
3- गोपालकृष्ण रोनांकी
4- सौम्या पांडेय
5- अभिलाष मिश्रा
6- कोठामासू दिनेश कुमार
7- आनंद वर्धन
8- श्वेता चौहान
9- सुमन सौरव मोहंती
10- बिला लाल मोहीउद्दीन भट


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.


Loading...

Tagged with: allahabad ila tripathi saumya upsc

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *