परीक्षा में नक़ल के मामले में उत्तर प्रदेश ने बिहार को भी पीछे छोड़ा


लखनऊ.न्यूज़डेस्क. बिहार बोर्ड परीक्षा में पिछले साल छात्रों द्वारा नकल करने का मामला राष्ट्रीय मीडिया में छाया रहा. इस साल उत्तर प्रदेश में भी खुले आम नकल करने और करवाने की खबरें आ रही है. इस बार की यूपी बोर्ड परीक्षार्थियों में नकल के मामले में बिहार को भी ​पीछे छोड़ दिया है.

जानकारी के मुताबिक यूपी बोर्ड की कल से शुरू हुई परीक्षा में अलीगढ़ के इगलास क्षेत्र में एक इण्टर कालेज में बिहार की तरह से ही सरेआम नकल कराई गई हैं. नकल की पूरी जानकारी होने के बाद भी अफसर अंजान बने हुए हैं.

परीक्षा के पहले दिन ही करीब 272 नकलची को पकड़ा गया है. वहीं करीब आधा दर्जन से अधिक केंद्रों पर सामूहिक नकल के तहत कार्रवाई हुई है. छ़ात्र मातृभाषा की परीक्षा में भी नकल करते नजर आ रहे हैं.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
[addtoany]

[related_posts_by_tax title=”रिलेटेड न्यूज़:”]

Tagged with: cheating in Uttar Pradesh student of Uttar Pradesh