इंजीनियर की नौकरी छोड़ बेच रहे है चाय, पढ़ें क्या है पूरी कहानी…


बरेली.न्यूज़डेस्क. बरेली में दो ऐसे इंजीनियर है जो अपनी लाखों की नौकरी छोड़ चाय के आउटलेट चला रहे है. उनके आउटलेट से लोग कॉल कर के चाय मंगवाते है. इनकी बरेली में 6 और नोएडा में 3 चाय के आउटलेट हैं.

बरेली के रहने वाले प्रमित शर्मा और अभिनव टंडन ने अपने इंजिनीयरिंग के करियर को छोड़ चाय का बिजनेस शुरु करने की सोची. उनके चाय के आउटलेट की खास बात यह है कि लोग कॉल कर के भी उनके चाय को अपने घर मंगवा सकते है.

लोगों ने उनके चाय के आउटलेट को काफी पसंद किया. आज इनकी बरेली में 6 और नोएडा में 3 चाय के आउटलेट हैं. इस चाय के आउटलेट का टर्न ओवर करीब एक करोड़ रूपये का हो गया हैं.

आपको बता दे कि प्रमित सॉफ्टवेयर इंजीनियर है तो अभिनव टंडन इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हैं. दोनों देश की नामी कम्पनियों में साढ़े तीन लाख के सालाना पैकेज पर नौकरी कर रहे थे.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
[addtoany]

[related_posts_by_tax title=”रिलेटेड न्यूज़:”]

Tagged with: business engineers news of bareilly tea stall