इन 7 सुपर फूड को खाने से बढ़ जाती हैं सेक्स की चाहत, इनके सेवन से दूर होती हैं नपुंसकता


आज की भाग दौड़ वाली जिंदगी के कारण कई पुरषों के अन्दर कामेच्छा की भारी कमी आ जाती है. यानी आज कई ऐसे पुरुष हैं जिनके अंदर से सेक्स करने की चाहत काफी कम हो जाती है. जिसका खामयाजा उन्हें सेक्सलाइफ को लेकर भी भुगतना पड़ता है. जबकि ऐसे पुरुष अपने महिला साथी की कामेच्छा को पूरी नहीं कर पाते हैं. जिससे उनकी पार्टनर को सेक्स की ललक लगी रहती है. जो कई बार भारी कुंठा का कारण भी बना जाता है.


यहां तक कि अपनी इस समस्या की वजह बहुत सारे पुरुष किसी नीम हकीम के चक्कर में पड़ कर अपना लाखों रुपया पानी की तरह बहा देते हैं. इसके बाबजूद भी उन्हें कोई सही समाधान नहीं मिल पाता हैं क्योंकि नीम हकीम उन्हें सही दवाई देते हीं नहीं. हकीम उन्हें ऐसी दवाई देते हैं जिससे यह बीमारी पूरी तरह ठीक ना हो और पीड़ित पुरुष उस हकिम के पास बार-बार आए.

लेकिन ऐसे पुरषों को ना तो घबराने की जररूत और ना ही नीम हकीमों के चक्कर में पड़ने की आवश्यकता हैं, क्योंकि पुरषों की यह समस्या घर बैठे ही आसानी उपलब्ध होने वाली इन खाने की चीजों से ही ठीक हो जाएंगी. तो आइए जानते इन कमाल के चीजों के बारे में:


-ऐसी चीजों में सबसे पहला नाम आता है अखरोट का, जो पुरुष अखरोट को अपने रोज के खाने में शामिल करते हैं तो उनके शुक्राणुओं की संख्या में भारी इजाफा होती रहती है.
-लाला रंग का मीठा तरबूज भी इस काम लिए काफी उपयुक्त हैं. तरबूज का सेवन करने से कामेच्छा में काफी बढ़ोतरी होती है.
-बादाम खाने से रक्त का संचार को ठीक होता है. जबकि यह यौनेच्छा में इजाफा करने में भी कारगर साबित होता है. साथ ही इसके सेवन से प्रजनन क्षमता में भी बढ़ जाती है.
-चॉकलेट खाने से भी दिमाग में यौनेच्छा बढ़ाने वाले हारमोन्स एक्टिव हो जाते हैं.
– स्ट्राबेरी खाने के बाद उसमे मौजूद जिंक से पुरुषों और महिलाओं दोनों में सेक्स की चाहत पैदा हो जाती हैं.
-कामेच्छा बढ़ाने के लिए अंडे का सेवन भी किया जा सकता
-इसके अलावा कॉफी पिने से भी कामेच्छा बढ़ जाती है.

रिलेटेड न्यूज़:

  • मुलायम को सलाह देने वाली मायावती को खुद लगा बड़ा झटका, पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री ने छोड़ी बसपा
  • सपा में आए संकट पर बसपा ले रही है मजे, मायावती ने दिए मुलायम को यह सियासी नसीहत
  • सपा में इस वरिष्ठ नेता ने कहा ‘अमर सिंह समाजवादी पार्टी का अपमान करते हैं’

इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: nine super food stamina

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *