बिना ड्राईवर के ही तीन इंजन पहुँच गयी प्लैटफॉर्म पर


झांसी.न्यूज़डेस्क. रेलवे स्टेशन उस समय अफरातफरी मच गयी जब एक के बाद एक तीन इंजन बिना ड्राइवर के प्लैटफॉर्म नंबर 4-5 के करीब पहुँच गयी. आगे चल रही इंजन के दो पहिये पटरी से उतर गए.

जानकारी के मुताबित हादसा उस वक्त हुआ जब रेलवेे स्टेशन के वाशिंग पिट के पास बने एक ही लाइन पर तीन डीजल इंजन खड़े थे. अचानक तीनों इंजन बिना लोको पॉयलट के चलने लगी.

यह आनुमान लगाया जा रहा है कि लोको ड्राइवर ने इंजनों के हैंड ब्रेक और व्हील स्टॉप नही किया था. उनकी इस गलती के कारण ही तीनो इंजन ट्रैक पर चलते हुए प्लैटफॉर्म नंबर 4-5 तक पहुंच गए.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
[addtoany]

[related_posts_by_tax title=”रिलेटेड न्यूज़:”]