यूपी के इन IAS अधिकारियों का हुआ तबादला!

file photo


यूपी में 40 से अधिक IAS अफसरों के ताबद्ले कर दिया गए हैं. जिसको लेकर शासन के बीच हडकम्प मच गई है. जानकारी के अनुसार राजन शुक्ला प्रमुख सचिव नागरिक सुरक्षा विभाग बने हैं. आशीष कुमार गोयल मंडलायुक्त इलाहबाद बने हैं. LDA वीसी सतेंद्र सिंह हटाये गए, पीएन सिंह बने lda vc बने हैं. चंद्रकांत सचिव राज्य मानवाधिकार आयोग बने, के. राममोहन राव मंडलायुक्त आगरा बने, अमोट गुप्ता मंडलायुक्त झांसी बने, मुरली मनोहर लाल सचिव प्रमुख चिकित्सा सवास्थ्य विभाग बने, आलोक कुमार तृतीय मंडलायुक्त चित्रकूट बने, डॉ. प्रभात कुमार को ग्रेटर नॉएडा व यमुना एक्सप्रेस-वे का चार्ज दिया गया है.

सुधीर कुमार दीक्षित सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग बने हैं. हिमांशु कुमार मंडलायुक्त देवी पाटन मंडल गौंडा बनी, प्रभांशु सचिव पंचायतीराज विभाग बने, कुमार रविकांत सिंह अपर आयुक्त ग्राम विकास लखनऊ बने, राकेश कुमार सिंह डीएम कानपूर देहात बने, संदीप कौर विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त बने, नरेंद्र शंकर पांडेय डीएम जालौन बने, प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन बने, पुलकित खरे ऊपध्यक्ष वाराणसी विकास प्राधिकरण ब्रिजराज सिंह यादव विशेष सचिव ग्राम विकास विकास बने, योगेश कुमार शुक्ल विशेष सचिव राज्य संपति अधिकारी बने हैं.

कर्ण सिंह चौहान विशेष सचिव राजस्व विभाग बने, नरेन्द्र कुमार सिंह डीएम शाहजहांपुर बने, कंचन वर्मा उपाध्यक्ष गाजियाबाद विकास प्राधिकरण बनी, विमल कुमार दुबे डीएम मिर्जापुर बने हैं, सतेन्द्र सिंह को परीक्षारत किया गया है, प्रभु नारायण सिंह उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण बने, अरविन्द कुमार सिंह डीएम बस्ती बने है, जबकि अनिल गर्ग मंडलायुक्त लखनऊ बने हैं, संध्या तिवारी विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा बनीं, राजीव रौतेला DM गोरखपुर बने हैं, रुद्र प्रताप सिंह प्रतीक्षारात किए गए हैं. आदि….



इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.


Loading…

Tagged with: IAS transfer

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *