गई तो थी रामायण देखने मगर रावणों ने किया उसके साथ यह गंदा काम और फिर…
— October 3, 2016नवरात्र में जगह-जगह दुर्गा पूजन का कार्यक्रम चल रहा है. घरों में कलश स्थापना के साथ देवी पूजन शुरू हो…
अमेठी.असगर नकी. देश में विकास की बयार बहाने का दावा कर रहे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के दावों की पोल तो उनके सरकारी तंत्र ने खोल रखा है. सरकार होमगार्ड, लेखपाल, आंगनबाड़ी, आशाएं और अब पशु मित्र सरकार की दोहरी नीति की कार्यशैली के बाद मुखर हो रहे हैं. इसमें पशु मित्र को छोड़ सीएम ने सभी को झुनझुने पकड़ा कर मना लिया है.
इस स्थित में पैराबेटो ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित 6 सूत्रीय ज्ञापन मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 राम औतार को दिया. जिसमे नियमावली में संशोधन किये जानें की मांग के साथ प्रत्येक टीकाकरण का मानदेय, सामाजिक सुरक्षा, बचत खाते में भुगतान, कृत्रिम गर्भदान पर एक सौ रुपये पर इनसेटिव दिए जाने की माँग की मांग किया है.
Leave a reply