जानिए पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में सेक्स की चाहत कम क्यों होती हैं..
— October 27, 2016
Edited by: dinkal kumar on October 27, 2016.
महिलाएं सेक्स करने में कम रुची लेती है तो इसकी कई वजह हो सकती हैं. कई बार पति-पत्नी में भावात्मक दूरी होने पर महिलाओं में सेक्स की कमी देखी जाती है. अगर भावात्मक स्तर पर जुड़ाव में कमी हो तो महिलाओं में सेक्स को लेकर चाहत कम होती है. बेहतर शारीरिक संबंध के लिए जरुरी है आपके बीच कोई मन मुटाव न हो.
कई बार ऐसा होता है कि महिलाओं में बीते समय में हुई छेड़छाड़ या किसी शारीरिक तौर पर हुए नुकसान की वजह से डर बैठ जाता है. जिससे मालूम होता है कि महिलाएं सेक्स में रुची नहीं लेती. अगर आप पत्नी के साथ बुरा बर्ताव या हिंसक व्यावहार करते हैं तो उन्हें आपके प्रति प्यार को पनपने नहीं देता जिससे वो सेक्स से दूर भागती है.
अगर किसी स्वास्थ्य संबंधी समस्या जैसे थकान या किसी तरह की बिमारी तो इसी वजह से भी महिलाएं सेक्स में रुची नहीं लेती. कई बार अनचाहे गर्भ या फिर फोबिया के कारण भी ऐसा हो सकता है. सेक्स से अरुचि की वजह पति से शारीरिक संतुष्टि ना पाना. इस स्थिती में दोबारा उनकी रुची नहीं रहती.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply