बेहद कम कीमत में शानदार फीचर के साथ लंच हुआ इस कंपनी का फोन …..
— November 7, 2016
Edited by: ajit kumar on November 7, 2016.
न्यूज़ डेस्क: चाइना की एपल कहे जाने वाली शाओमी कंपनी ने अपने तीन स्मार्टफोन्स शाओमी रेडमी 4 और रेडमी 4ए भारत में लांच कर दिए हैं. इसके साथ ही कंपनी ने रेडमी 4 प्राइम का एक और वेरिएंट (रेडमी 4 प्रो एडिशन) भी पेश किया है. रेडमी 4 की कीमत 699 चीनी युआन यानि करीब 6900 रुपये है तो वहीं, रेडमी 4 प्राइम की कीमत 899 चीनी युआन यानि करीब 8,900 रुपये है. ये फोन प्री-बुकिंग्स के लिए उपलब्ध हैं.
इन फोन्स को खरीदने के लिए उपलब्ध करा दिया गया है, इसके अलावा रेडमी 4ए की कीमत 499 चीनी युआन यानि करीब 4,900 रुपये है जिसकी बिक्री 11 नवंबर से शुरु हो जाएगी.शाओमी रेडमी 4 के फीचर्स….
रेडमी 4 में 5 इंच की एचडी डिस्पले दी गई है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720×1280 है. ये फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 2जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 505 जीपीयू दिया गया है.फोटोग्राफी के लिए इसमें अपर्चर एफ/2.2, 5 लेंस सिस्टम, पीडीएएफ और डुअल एलईडी फ्लैश से लैस 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. वहीं, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो अपर्चर एफ/2.2 की स्पीड देता है. ये फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है.
गोल्ड, ग्रे और सिल्वर कलर वेरिएंट में उपलब्ध ये फोन 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, वाइ-फाइ 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1 और जीपीएस/ए-जीपीएस जैसे फीचर दिए गए हैं. इस फोन में 4100 एमएएच की बैटरी दी गई है.
[related_posts_by_tax title=”रिलेटेड न्यूज़:” posts_per_page=”3″]
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.