Breaking News
June 28, 2016 - मौर्य ने फिर किया मायावती पर बड़ा प्रहार, बसपा मुखिया ने साधी चुप्पी
June 28, 2016 - आज रात से कल दोपहर तक नहीं चलेंगी इन दो स्टेशनों के बिच कई ट्रेने
June 28, 2016 - कोर्ट ने दिया साध्वी प्रज्ञा को बड़ा झटका
June 28, 2016 - एनआईए का डीएसपी तंजील अहमद करता था यह संगीन काम, मुनीर ने बताया बड़ा सच
June 28, 2016 - मायावती ऐसा क्या कह दिया कि पूरी यूपी की सियासत में मच गई खलबली

रेप करने वाले इस युवक को लड़की ने दी ऐसी सजा की जानकर कांप उठेगी दुष्कर्मियों की रूह


यूपी के मेरठ जिलें मे रहने वाली के एक युवती ने अपने साथ रेप का प्रयास करने वाले एक दुष्कर्मी को ऐसी सजा दी है कि जिसे जानने वाले बाद ऐसे राक्षसों की रूह कांप उठेगी. बताया रहा है कि जिलें के लावड़ चौकी क्षेत्र के गांव चिंदौड़ी के दलित परिवार की एक बेटी गुरुवार की देर शाम को शौच के लिए गई तभी एक रईसजादा उस लड़की को चाकू के दम पर खीचकर गन्ने के खेत में ले गया और उसके साथ बलात्कार करने की कोशिश करने लगा.


लेकिन इतना सब होने के बाबजूद भी वो बहादुर लड़की डरी नहीं बल्कि मौका पाकर उस रईसजादे के हाथों से चाकू को छीन लिया और उसके गुप्तांग को ही काट दिया. जिसके बाद इस निडर लड़की के बहादुरी के किस्से पुरे गांव में हो रहें हैं. जबकि गुप्तांग कटने के बाद वह रईसजादा चीखते हुए गन्ने के खेत से अपने घर के तरफ भागा. उसकी चीख सुनते ही स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना लावड़ पुलिस चौकी में दी. जिसके बाद चौकी इंचार्ज ने उस घायल युवक को इलाज के लिए दौराला सीएचसी भेज दिया लेकिन उसकी हालत इतनी गंभीर हो गई थी कि उसे वहां से तुरन्त जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

इस दौरान पुलिस ने उस युवती से पूछ-ताछ भी किया तो उसने यह बयान दिया कि वह आरोपी लड़का रोज उसके साथ छेड़छाड़ करता था. जबकि वह लड़की उसे भाई बुलाती थी. मगर जब गुरुवार को उस लड़के ने अपनी को हद को पार करना चाहा तो लड़की को मजबूरन अपनी इज्जत बचाने के लिए यह कदम उठाना पड़ा है. बताया जा रहा है कि यह मामला दो सुमदायों से जुड़ा हुआ है इसलिए गांव में विवाद बढ़ने कि संभावना के कारण भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है.

इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.


.

Tagged with: chidauri village girl cur private part lawaad police chauki meerut district of boy

Related Articles

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *