पेट्राल-डीजल के मंहगा होने के बाद, केंद्र सरकार ने जनता को दिया एक और बड़ा झटका
— June 1, 2016
केन्द्र सरकार द्वारा सर्विस टैक्स में 0.5 फीसदी और पेट्राल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी बाद अब एलपीजी गैस सिलेंडरो के कीमतों में भाड़ी इजाफा कर दिया गया है. जिसके तहत घरेलु उपयोग में आने वाले नॉन सब्सिडी सिलेंडर (14.2किलोग्राम) की कीमत में 22 रुपय और कमर्शियल सिलेंडर (19 किलोग्राम) की कीमत में 37 रुपए का इजाफा किया गया है. जिसके बाद से अब घरेलू गैस सिलेंडर के लिए 586.50 रुपए व कमर्शियल गैस सिलेंडर के लिए उपभोक्ताओं को 1144 रुपए अदा करना होगा.
बता दे की आज से पहले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 586.50 रुपए और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1107 रुपए थी. लेकिन गैस कंपनियों के द्वारा पिछले दो महीनों में अबतक घरेलू सिलेंडर पर 41 रुपए बढ़ चुके हैं. इससे पहले एक अप्रैल को घरेलू सिलेंडर का दाम 545.50 रुपए था जबकि दो बार दाम बदने के बाद इसकी कीमत 586.50 रुपय हो गई है.
इतना ही नहीं आपको यह जान कर हैरानी होगी की गैस के छोटे सिलेंडर जिसका वजन 5kg होता है, उसकी कीमत में भी 7.50 रुपए बढ़ा दिया गया है. जिसके कारण यह सिलेंडर अब 207 रुपए के बजाय अब 214.50 रुपए में मिलेगा.
गौरतलब हो कि आज से ही पेट्रोल के मूल्य में 2.03 रुपये और डीजल के कीमत में 1.93 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया गया है. जिसके कारण अब प्रदेश के लोगों को एक लीटर पेट्रोल के लिए 68.67 रुपये जबकि एक लिटर डीजल के लिए 55.49 रुपये चुकाने पड़ेंगे. इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा सेवा कर को बढ़ा कर 15 प्रतिशत किये जाने के बाद से देश में रेल यात्रा, हवाई यात्रा, किसी होटल में ठहरना या रेस्टोरेंट में खाना के साथ कई अन्य चीजें भी मंहगी हो गई हैं.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
रिलेटेड न्यूज़:
- केंद्र की इस बड़ी से योजना दूर होगी यूपी के युवाओं की बेरोजगारी, जल्द लिया जाएगा आवेदन
- यूपी के इन सांसदों को मोदी सरकार दे सकती है बड़ा तोहफा, इनमें योगी भी है शामिल
- मोदी ने जनता को दिया बड़ा झटका, कई चीजों के दाम बढ़ें
- यूपी के कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, बढ़ सकता है उनका वेतन
- गहनों की खरीदारी करने वालों के लिए एक बूरी खबर, सर्राफा कारोबारियों ने उठाया यह कड़ा कदम
Tagged with: bjp government central government gas rate increases gas slender petrol and dieseal expansive
Leave a reply