बसपा नेता नसीमुद्दीन को लग सकता है तगड़ा झटका!
एक बार फिर दौड़ी शोक की लहर, उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री रह चुके इस वरिष्ठ नेता का हुआ निधन….!

लाल बत्ती हटाने के फैसले पर आजम ने तोड़ी चुप्पी!

file photo


रामपुर: भारतीय जनता पार्टी के मुस्लिम नेता के अयोध्या में मंदिर बनाने के बयान पूर्व कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के फायर ब्रांड नेता आजम खान ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा है, ” एग्जीक्युटिव आर्डर है कि 500 मीटर तक कोई मुस्लिम जाएगा.” आजम ने आगे कहा, “अगर वो वहां जाते हैं तो एग्जीक्युटिव आर्डर का उल्लंघन करते हैं.” 23 दिसम्बर 1949 की सुबह ये आर्डर हुआ था.

इसके साथ ही सपा नेता आजम ने केंद्र सरकार द्वारा लाल बत्ती हटाने के फैसले पर भी बयान दिया है. उनहोंने कहा कि लाल बत्ती हटाने के फैसला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का है इसलिए वे बेहतर समझेंगे. उन्होंने आगे कहा लाल बत्ती सिर्फ मंत्रियों की जो नहीं होती है. लाल के साथ साथ एक नीले रंग की बत्ती भी होती है. आगर लाल बत्ती गलत है तो सारी बतियां गलत है.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.


Loading…

Tagged with: Ajam khan

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *