सपा में मचे घमासान के बीच अखिलेश ने यह कह जीत लिया यूपी के लोगों का दिल


एक महीना पहले तक सपा जहाँ यूपी में सबसे आगे दिख रही थी तो अचानक मचे पारिवारिक घमासान ने कुछ न कुछ तो नुकसान जरुर किया हैं लेकिन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस बात को नहीं मानते हैं. उन्होंने कहा कि वे हाशिए पर जा सकते हैं लेकिन पराजित नहीं हो सकते. परिवार में कलह के बाद टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए अपने पहले इंटरव्यू में उन्होंने साफ कहा कि पार्टी में मौजूदा हालात को देखते हुए वे अपने चुनाव प्रचार के लिए किसी का इन्तजार नहीं करेंगे. अकेले मैंदान में उतरेंगे.


अखिलेश यादव ने कहा- ‘बचपन में मेरा नाम मुझे खुद ही रखना पड़ा था. ठीक वैसे ही मैं सोचता हूं कि मुझे अपना चुनाव प्रचार भी खुद ही शुरू करना पड़ेगा, वो भी किसी का इन्तजार किए बिना.’ उन्होंने कहा- ‘मैं क्रोधी स्वभाव का नहीं हूं. मैं उस परफेक्ट बल्लेबाज की तरह हूं, जिसके बल्ले से रन निकलते हैं और रिकॉर्ड बनते जाते हैं. मैंने जो विकास के काम किए हैं, उनकी वजह से जनता मुझे दोबारा चुनकर भेजेगी.’

अखिलेश ने कहा- ‘मैं कई बार कह चुका हूं कि मैं कुछ समय के लिए परेशान हो सकता हूं, लेकिन पराजित नहीं. प्रदेश की जनता को मुझ पर भरोसा है और वह मुझे दोबारा सेवा का मौका देगी. उसे इस बात का एहसास हो गया है कि जब बिना अनुभव के मैं इतना काम कर सकता हूं तो अपनी दूसरी पारी में प्रदेश को किस ऊंचाई तक ले जा सकता हूं.’

रिलेटेड न्यूज़:


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: akhilesh and shivpal

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *