उत्तर प्रदेश में शिक्षा में बहुत जल्द ही बड़ा बदलाव होने वाला है. जानकारी के अनुसार यूपी बोर्ड में नए सत्र से NCERT पैटर्न की पढाई शुरू होगी. इस बात की जानकारी उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने दी है. कहा जा रहा है कि यह फैसला अंक प्रतिशत में पिछड़ने के चलते लिया गया है. डिप्टी सीएम का कहना है कि NCERT पैटर्न शुरू होने के बाद से यूपी के छात्र अंक प्रतिशत में नहीं पिछ्ड़ेंगे.
बताया जा रहा है कि दिनेश शर्मा वैदिक एजूकेशन कैम्प के उद्घाटन और वहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने गये थे. उक्त बातें उन्होंने इसी मौके पर कही. इस दौरान उन्होंने आतंकवाद को लेकर भी एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, “सनातन धर्म मानने वाले आतंकी नहीं हो सकते हैं. की सनातन धर्म और वेदों को मानने वाले नहीं होते हैं.”
Leave a reply