बीजेपी के इस सांसद ने अपने पद की मर्यादा को किया कलंकित, दिया यह शर्मनाक बयान
— May 3, 2016
बीजेपी के नेताओं की बयानबाजी रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. यूपी में होने वाली आगामी 2017 चुनाव को दखते हुए नेताओ द्वारा बयानबाजी का सिलसिला लगातार बढता ही जा रहा है. ऐसे में विवादित बयान देने के लिए मशहूर बीजेपी सांसद साक्षी महाराज कहा चुप रहने वाले है . जी हाँ उन्होंने एक बार फिर विवादित बयान देकर सांसद पद की मर्यादा को कलंकित किया है.
इस बार अपने बयान में उन्नाव से बीजेपी सांसद सच्चिदानंद हरी साक्षी महाराज ने कहा है कि जिन्होंने दो से अधिक बच्चे पैदा किए है. उन्हें चुनाव में वोट देने का कोई हक नहीं है. इस पर रोक लगाने के लिए सरकार को कानून बनाना चाहिए ताकि ये लोग ज्यादा बच्चे पैदा ना कर सके. इसके अलावा महाराज ने ये भी कहा कि ‘जब तक कानून नहीं बनेगा काम नहीं चलेगा. लोकसभा में इस पर बहस होनी चाहिए. हम जरूर इस पर लगाने के लिए लोकसभा में विधेयक लाएंगे’ ये बातें सांसद द्वारा मैनपुरी में कही गई. जहां वे पुलिस द्वारा एक बीजेपी कार्यकर्ता के पिटाई का विरोध में आए थे.
गौरतलब है कि इससे पहले भी साक्षी महाराज द्वारा मुस्लिम समाज में महिलाओ को लेकर एक बहुत ही शर्मनाक बयान दिया गया था. जिसमें महाराज ये यह कहा था की ‘मुस्लिम समाज में महिलाओं की स्थिति बहुत ही खड़ाब है, इस धर्म में औरतों को पैर की जुती समझा जाता है, इसे जब चाहा पहन लिया और जब मन किया उतार कर फैंक दिया’
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
रिलेटेड न्यूज़:
- मेरठ के इस होनहार के सामने कंप्यूटर भी हो जाता है फेल, प्रधानमंत्री भी हो चुके है हैरान
- हाईकोर्ट ने लिया बड़ा फैसला, अध्यापकों की बढ़ सकती है मुश्किलें
- बुलंदशहर के इस होटल में होता है देह व्यापर का गोरखधंधा
- यूपी के इस जिलें में हो रहा है हिन्दुओं का धर्मान्तरण, पुलिस भी दे रही है साथ
- सेंट्रल जेल से छूटते ही बाहुबली अजय राय ने किया बड़ा ऐलान
Leave a reply