यूआईडीएआई ने इन आधार आॅपरेटरों को दिया बड़ा झटका…
— September 12, 2017नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा सभी सरकारी योजनाओं को, मोबाइल नंबर को, पैन कार्ड जैसे सारे जरूरी दस्तावेजों को आधार…
आपकों बता दें की साक्षी महाराज ने फरदपुर में पुलिस द्वारा वहां के महिलाओं और बच्चों की पिटाई करने के बाद यह बयान दिया था. जिसके बाद युपी की शियासत काफी गर्म हो गई है. साथ ही सांसद के इस हरकत के बाद जिले के एसपी हिमाशु के निर्देश पर सांसद सहित कई लोगों पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसपर एसपी का कहना है कि साक्षी महाराज और उसके साथियों की गिरफ्तारी भो की जा सकती है और उनके इस हरकत के लिए उनपर देशद्रोह का मुकदमा भी चलाया जा सकता है.
[related_posts_by_tax title=”रिलेटेड न्यूज़:”]