इस ट्रेन में मिली ‘बम’ होने की सूचना, यात्रियों के बिच मची अफरातफरी
— June 27, 2016एपी एक्सप्रेस ट्रेन जो कि रविवार को भोपाल के रास्ते दिल्ली को जा रही थी है उसमें बम होने की सूचना मिलने से पुरे ट्रेन के यात्रीयों की बिच हड़कम्प मच गया. यह सुचना भोपाल कंट्रोल से मिली उस वक्त यह ट्रेन ग्वालियर स्टेशन के तरफ बढ़ रही थी. बताया जा रहा है कि जब यह खबर जीआरपी को मिली तब उसके बाद पुरे स्टेशन परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया.
फिर झांसी और ग्वालियर के अफसरों ने जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारीयो के साथ मिलकर अपने स्निफर डॉग की मदद से ट्रेन में छुपे बम की तलाशी शुरू कर दी लेकिन काफी देर तक पूरी ट्रेन की तलाशी लेने के बाद भी बम नहीं मिला तब सभी अफसरों ने राहत की सांस ली और ट्रेन को आगरा के लिए रवाना किया. ट्रेन में यह चेकिंग अभियान टीआई प्रकाश सेन के नेतृत्व चलाया गया था.
फ्लिपकार्ट पर आज और कल चल रहा है बम्फर ऑफर: Flipkart
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Tagged with: ap express bhopal rail mndal bhopal to delhi cheking gwalior jhansi jrp and rpf train in bom
Leave a reply