तीन बार विधायक रहने वाले इस बड़े नेता को भी बसपा ने पार्टी से बहार किया


बसपा में नेताओं को पार्टी से बाहर निकालने का सिलसिला लगातार जारी है. अभी हाल ही में पार्टी से एक राज्यसभा सांसद और एक पूर्व मंत्री को निकालने का मामला सामने आया था. उसके बाद एक बार फिर से बहुजन समाजवादी पार्टी ने तीन बार विधायक रहने वाले अब्दुल मन्नान को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. बसपा के आला नेताओं का यह कहना है कि मन्नान पार्टी के खिलाफ़ गलत योजना तैयार करने वाले लोगों साथ शामिल थे. जोकि एक जाँच के बाद सही साबित हुआ. इसलिए बिना देरी किये हुए इन्हें पार्टी से हमेशा के लिए हटा दिया गया है.

आपको बता दें कि मन्नान संडीला विधान सभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रहने का रिकॉर्ड बना चुके है. साथ ही वो पूर्व मंत्री भी रह चुके हैं. मन्नान को पार्टी से निकालने की सूचना पार्टी के महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा दी गई है. जिसमें यह लिखा हुआ है की “अनुशासन हीनता करने और पार्टी विरोधी गतिविधि में लिप्त पाए जाने के कारण अब्दुल मन्नान और अब्दुल हन्नान को पार्टी से निकाल दिया गया है.”

इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
[addtoany]

[related_posts_by_tax title=”रिलेटेड न्यूज़:”]

Tagged with: mnnan sadila nsimuddin siddki three time mla