कल शामिल हो सकतें है ये विधायक मुख्यमंत्री अखिलेश के मंत्रिमंडल में
— June 26, 2016
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने सातवें मंत्रिमंडल का विस्तार सोमवार को करने वाले हैं. इस बार अखिलेश के मंत्रीमंडल में कुछ नये चेहरों को भी शामिल किया जाएगा. जबकि कुछ मंत्रियों को प्रमोट करके कैबिनेट मंत्री भी बनाया जाएगा. साथ ही कई मंत्रियों के विभागों में भी बदलाव की जाने कि उम्मीद जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि कल 11 बजे दिन में यूपी के राज्यपाल राम नाईक के द्वारा नये मंत्रियो को शपथ ग्रहण कराया जाएगा.
इस विषय मे पार्टी सूत्रों ने बताया है कि अखिलेश मंत्रीमंडल में अभी चार मंत्रियों के पद खाली है लेकिन इन पदों को पाने के लिए कई विधायक और विधान परिषद लाईन में खड़े हैं. लेकिन फिर भी इन चारों सीटों में से एक सिट पर शनिवार को पार्टी में वापसी करने वाले नेता बलराम यादव को पक्के तौर पर दी जाने की बात सामने आ रही है. जबकि बचे हुए तीन सिटों पर सपा एक ब्राह्मण, एक मुस्लिम और एक क्षत्रिय समाज विधायक को बिठाने के फिराक में हैं. ताकि इन समाजों में भी सपा का वोट बैंक बना रहें.
जहां तक किसी ब्राह्मण चेहरे को मंत्री बनाने का सवाल है तो यह कहा जा रहा है कि लखनऊ के सरोजनीनगर से विधायक शारदा शुक्ला को पार्टी के प्रति उनकी कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए उन्हें मंत्री पद की जिम्मेदारी मिल सकती है.
साथ ही मुस्लिम वोटरों को खुश करने के लिए पार्टी पूर्वांचल के मुस्लिम विधायक शाकिर अली व गजाला लारी को मंत्री बना सकती है. इसके अलावा अखिलेश के मंत्रीमंडल में नारद राय या अंबिका चौधरी में किसी एक की नेता की वापसी होने की संभावन भी जताई जा रही है. इतना नहीं पार्टी कार्यकर्ताओं के तरफ से रविदास मेहरोत्रा, आनंद भदौरिया और सुनील यादव साजन के नामों को भी प्रस्तावित किया गया है.
फ्लिपकार्ट पर आज और कल चल रहा है बम्फर ऑफर: Flipkart
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply