Breaking News
June 28, 2016 - मौर्य ने फिर किया मायावती पर बड़ा प्रहार, बसपा मुखिया ने साधी चुप्पी
June 28, 2016 - आज रात से कल दोपहर तक नहीं चलेंगी इन दो स्टेशनों के बिच कई ट्रेने
June 28, 2016 - कोर्ट ने दिया साध्वी प्रज्ञा को बड़ा झटका
June 28, 2016 - एनआईए का डीएसपी तंजील अहमद करता था यह संगीन काम, मुनीर ने बताया बड़ा सच
June 28, 2016 - मायावती ऐसा क्या कह दिया कि पूरी यूपी की सियासत में मच गई खलबली

कल शामिल हो सकतें है ये विधायक मुख्यमंत्री अखिलेश के मंत्रिमंडल में

Akhilesh-Yadav (4)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने सातवें मंत्रिमंडल का विस्तार सोमवार को करने वाले हैं. इस बार अखिलेश के मंत्रीमंडल में कुछ नये चेहरों को भी शामिल किया जाएगा. जबकि कुछ मंत्रियों को प्रमोट करके कैबिनेट मंत्री भी बनाया जाएगा. साथ ही कई मंत्रियों के विभागों में भी बदलाव की जाने कि उम्मीद जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि कल 11 बजे दिन में यूपी के राज्यपाल राम नाईक के द्वारा नये मंत्रियो को शपथ ग्रहण कराया जाएगा.


इस विषय मे पार्टी सूत्रों ने बताया है कि अखिलेश मंत्रीमंडल में अभी चार मंत्रियों के पद खाली है लेकिन इन पदों को पाने के लिए कई विधायक और विधान परिषद लाईन में खड़े हैं. लेकिन फिर भी इन चारों सीटों में से एक सिट पर शनिवार को पार्टी में वापसी करने वाले नेता बलराम यादव को पक्के तौर पर दी जाने की बात सामने आ रही है. जबकि बचे हुए तीन सिटों पर सपा एक ब्राह्मण, एक मुस्लिम और एक क्षत्रिय समाज विधायक को बिठाने के फिराक में हैं. ताकि इन समाजों में भी सपा का वोट बैंक बना रहें.

जहां तक किसी ब्राह्मण चेहरे को मंत्री बनाने का सवाल है तो यह कहा जा रहा है कि लखनऊ के सरोजनीनगर से विधायक शारदा शुक्ला को पार्टी के प्रति उनकी कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए उन्हें मंत्री पद की जिम्मेदारी मिल सकती है.

साथ ही मुस्लिम वोटरों को खुश करने के लिए पार्टी पूर्वांचल के मुस्लिम विधायक शाकिर अली व गजाला लारी को मंत्री बना सकती है. इसके अलावा अखिलेश के मंत्रीमंडल में नारद राय या अंबिका चौधरी में किसी एक की नेता की वापसी होने की संभावन भी जताई जा रही है. इतना नहीं पार्टी कार्यकर्ताओं के तरफ से रविदास मेहरोत्रा, आनंद भदौरिया और सुनील यादव साजन के नामों को भी प्रस्तावित किया गया है.
फ्लिपकार्ट पर आज और कल चल रहा है बम्फर ऑफर: Flipkart


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: balram yadav cm akhilesh cabinet muslim voter up governor ram naaik would be extend on monday

Related Articles

  • बीजेपी की बढ़ी परेशानी, अखिलेश सरकार की यह टीम करेगी कैराना मामले की जांच

  • किसानों के लिए प्रदेश की सबसे बड़ी योजना को मुख्यमंत्री अगले माह करेंगे लागू

  • बीजेपी द्वारा यूपी के मुस्लिम वोटरों को लुभाने की रणनीति को जान दंग रह जाएंगे आप

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *