अखिलेश को बताए बिना शिवपाल ने इन उम्मीदवारों के काटे टिकट!


लखनऊ: कैबिनेट मंत्री और सपा से यूपी के नए प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव द्वारा सोमवार को कई उम्मीदवारों के टिकट काटे जाने और उनके जगह दुसरे लोगों को उम्मीदवार बनाने को लेकर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि उनके चाचा द्वारा लिए इस फैसले की जानकरी उन्हें बिल्कुल नहीं थी. इसके साथ ही उन्होंने अपने बयान में एक बड़ा इशारा करते हुए यह भी कहा कि भले ही मैंने टिकट बाँटने का अधिकार छोड़ दिया है लेकिन मैंने अभी तक तुरुप का इक्का नहीं निकाला है और जीत तो उसी की होगी जिसके पास तुरुप का इक्का होगा.

आपको बता दें कि शिवपाल यादव इन नए प्रत्याशियों का टिकट काटा हैं:

– बिजनौर के नजीबाबाद से अबरार आलम अंसारी को टिकट काटकर तसलीम अहमद को टिकट दिया गया है.
– मेरठ के मेरठ कैंट से सरदार परविंदर सिंह का टिकट काटकर आरती अग्रवाल को प्रत्याशी बनाया गया है.
– मेरठ शहर से रफीक अंसारी को टिकट काट कर अय्यूब अंसारी को टिकट दिया गया है.
– बुलंदशहर के खुर्जा सुरक्षित से सुनीता चौहान को टिकट काटकर रवींद्र बाल्मीकि को टिकट दिया गया है.
– वाराणसी के शिवपुर से अरविंंद कुमार मौर्या का टिकट काटकर अवधेश पाठक को उम्मीदवार बनाया गया है.
– सहारनपुर के रामपुर मनिहार सुरक्षित सीट से विमला राकेश का टिकट काट कर जसवीर बाल्मीकि को उम्मीदवार बनाया गया है.
– शामली के थाना भवन से किरनपाल कश्यप की जगह शेर सिंह राणा को टिकट मिला है.


– मुजफ्फरनगर के मीरापुर से मो. इलियास को टिकट काटकर शाहनवाज राणा को टिकट मिला है.
– हाथरस सुरक्षित सीट से राम नारायण काके का टिकट काटकर मूलचंद्र जाटव को प्रत्याशी बनाया गया है.
– फतेहपुर सीकरी से राजकुमार चाहर का टिकट काटकर श्रीनिवास शर्मा को टिकट दिया गया है.
– खैरागढ़ से विनोद कुमार सिकरवार की जगह रानी पंक्षालिका सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है.
– कानपुर देहात के सिकंदरा से महेंद्र कटियार का टिकट काटकर सीमा प्रधान को टिकट दे दिया गया है.
– ललितपुर से ज्योति लोधी का के स्थान पर चंद्रभूषण सिंह बुंदेला उर्फ गुड्डू राजा को प्रत्याशी बनाया गया है.
– कौशांबी के चायल से चंंद्रबलि सिंह पटेल का टिकट काटकर बालम दिवेदी को टिकट दिया गया है.

इन सबके आलावा इन नेताओं को भी उम्मीदवार बनाया गया है:

– महाराजगंज की नौतनवा सीट से अमनमणि त्रिपाठी को टिकट मिला है.
– सहारनपुर के नकुड से मो. इरशाद को टिकट मिला है.
– बहराइच के नानपारा से जयशंकर सिंह को टिकट मिला है.
– सोनभद्र के ओबरा से संजय यादव को टिकट मिला है.
– बुलंदशहर के डिबाई से हरीश लोधी को टिकट मिला है.
– हरदोई के गोपामऊ सुरक्षित से राजेश्वरी को टिकट मिला है.
– सांडी से ऊषा वर्मा को टिकट मिला है.
– अंबेडकरनगर के जलालपुर से सुभाष राय को टिकट मिला है.


[related_posts_by_tax title=”रिलेटेड न्यूज़:” posts_per_page=”3″]
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: this habit