भारत में भी लॉन्च हुआ यह शानदार स्मार्टफोन, 26 जुलाई से शुरू होगी इसकी बिक्री!
— July 25, 2017भारत में भी मोबाइल मेकिंग कम्पनी जियोनी ने अपना एक शानदार स्मार्टफोन लॉन्च किया है. जिसके फीचर्स काफी बेहतरीन हैं….
आपको बता दें कि शिवपाल यादव इन नए प्रत्याशियों का टिकट काटा हैं:
– बिजनौर के नजीबाबाद से अबरार आलम अंसारी को टिकट काटकर तसलीम अहमद को टिकट दिया गया है.
– मेरठ के मेरठ कैंट से सरदार परविंदर सिंह का टिकट काटकर आरती अग्रवाल को प्रत्याशी बनाया गया है.
– मेरठ शहर से रफीक अंसारी को टिकट काट कर अय्यूब अंसारी को टिकट दिया गया है.
– बुलंदशहर के खुर्जा सुरक्षित से सुनीता चौहान को टिकट काटकर रवींद्र बाल्मीकि को टिकट दिया गया है.
– वाराणसी के शिवपुर से अरविंंद कुमार मौर्या का टिकट काटकर अवधेश पाठक को उम्मीदवार बनाया गया है.
– सहारनपुर के रामपुर मनिहार सुरक्षित सीट से विमला राकेश का टिकट काट कर जसवीर बाल्मीकि को उम्मीदवार बनाया गया है.
– शामली के थाना भवन से किरनपाल कश्यप की जगह शेर सिंह राणा को टिकट मिला है.
इन सबके आलावा इन नेताओं को भी उम्मीदवार बनाया गया है:
– महाराजगंज की नौतनवा सीट से अमनमणि त्रिपाठी को टिकट मिला है.
– सहारनपुर के नकुड से मो. इरशाद को टिकट मिला है.
– बहराइच के नानपारा से जयशंकर सिंह को टिकट मिला है.
– सोनभद्र के ओबरा से संजय यादव को टिकट मिला है.
– बुलंदशहर के डिबाई से हरीश लोधी को टिकट मिला है.
– हरदोई के गोपामऊ सुरक्षित से राजेश्वरी को टिकट मिला है.
– सांडी से ऊषा वर्मा को टिकट मिला है.
– अंबेडकरनगर के जलालपुर से सुभाष राय को टिकट मिला है.